Ranji Trophy : मुंबई ने यूपी को 180 पर समेटा, बनायी 346 की बढ़त
Ranji Trophy : मुंबई ने यूपी को 180 पर समेटा, बनायी 346 की बढ़तSocial Media

Ranji Trophy : मुंबई ने यूपी को 180 पर समेटा, बनायी 346 की बढ़त

मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश को पहली पारी में 180 रन पर समेट कर दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिये हैं।
Published on

बेंगलुरू। मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश को पहली पारी में 180 रन पर समेट कर दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिये हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई को 346 रन की बढ़त हासिल हो गयी है। बेंगलुरू के क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में चल रहे सेमीफाइनल के तीसरे दिन की शुरुआत में माधव कौशिक और करण शर्मा ने उत्तर प्रदेश की पारी को 25/2 से आगे बढ़ाते हुए 60 रन की साझेदारी की, मगर इन दोनों के आउट होने के बाद यूपी नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही।

टीम का कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सका और नौंवे नंबर के बल्लेबाज शिवम मावी ने सर्वाधिक 48 रन बनाये। 55 गेंदों की इस पारी में मावी ने चार चौके और दो छक्के लगाये। इसके अलावा कौशिक ने 38 रन और शर्मा ने 27 रन की पारी खेली। मुंबई की और से मोहित अवस्थी, तुषार देशपांडे और तनुष कोटियान ने तीन-तीन विकेट लिये, जबकि धवल कुलकर्णी ने एक विकेट लिया।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई को कप्तान पृथ्वी शॉ ने विस्फोटक शुरुआत दिलायी। शॉ ने 71 गेंदों पर 12 चौके जड़कर 64 रन बनाये। जब शॉ ने 56 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया तो मुंबई का स्कोर 51 रन था और उनके साथी सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 38 गेंदों पर एक भी रन नहीं बनाया था। शॉ के आउट होने के बाद आये अरमान जाफर ने दिन का खेल खत्म होने तक 32 रन बना लिये हैं और मुंबई ने एक विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर 346 की बढ़त हासिल कर ली है। जाफर के साथ जयसवाल 35 रन बनाकर खेल रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com