हाइलाइट्स :
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच।
रजत पाटीदार को विराट कोहली की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच इसी गुरुवार से शुरू होना हैं।
विराट कोहली निजी कारणों से पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं।
हैदराबाद। मध्यप्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार को विराट कोहली की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है। पाटीदार अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेल रही इंडिया ए का हिस्सा थे लेकिन अब वह बुधवार को हैदराबाद में भारतीय दल के साथ जुड़ेंगे। कोहली की अनुपस्थिति के कारण भारतीय टीम में कोई रिजर्व बल्लेबाज़ शामिल नहीं था। पाटीदार ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट में 158 गेंदों पर 151 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 45.97 की औसत और 12 शतक के साथ चार हजार रन बनाए हैं।
इंडिया ए की टीम में देवदत्त पड़िक्कल को बी साई सुदर्शन के स्थान पर शामिल किया गया है। जबकि रिंकू सिंह भी दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के लिए इंडिया ए दल का हिस्सा हैं। उल्लेखनीय है कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच इसी गुरुवार से शुरू होना है और विराट कोहली निजी कारणों से पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।