राजस्थान रॉयल्स के मालिकों ने सीपीएल की टीम बारबाडोस का अधिग्रहण किया

बारबाडोस ट्राइडेंट्स टीम अब बारबाडोस रॉयल्स कहलाएगी। दरअसल रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप और राजस्थान रॉयल्स के मालिकों ने बारबाडोस फ्रेंचाइजी में बहुमत हिस्सेदारी हासिल कर ली है।
राजस्थान रॉयल्स के मालिकों ने सीपीएल की टीम बारबाडोस का अधिग्रहण किया
राजस्थान रॉयल्स के मालिकों ने सीपीएल की टीम बारबाडोस का अधिग्रहण कियाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

जयपुर। दो बार की कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) चैंपियंस बारबाडोस ट्राइडेंट्स टीम अब बारबाडोस रॉयल्स कहलाएगी। दरअसल रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप (ईएम स्पोर्टिंग होल्डिंग्स लिमिटेड) और राजस्थान रॉयल्स के मालिकों ने बारबाडोस फ्रेंचाइजी में बहुमत हिस्सेदारी हासिल कर ली है।

इस खबर के बाद बारबाडोस रॉयल्स सीपीएल में तीसरी ऐसी टीम बन गई है जिसके मालिकों का आईपीएल में भी शेयर है, इससे पहले ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट लूसिया जौक्स ऐसी दो टीमें थी। उल्लेखनीय है कि बारबाडोस टीम ने पहली बार 2014 में कीरोन पोलार्ड की कप्तानी में सीपीएल खिताब जीता था, जबकि वह 2019 में जेसन होल्डर के नेतृत्व में भी चैंपियन बनी थीं। समझा जाता है कि होल्डर 2021 में टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे और उन्हें राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा की सहायता मिलेगी, जो बारबाडोस रॉयल्स के साथ राजस्थान रायॅल्स वाली भूमिका निभाएंगे।

संगकारा ने एक बयान में कहा, '' बारबाडोस रॉयल्स क्रिकेट पारिस्थितिकी तंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। स्थानीय खिलाड़ियों के शानदार टैलेंट पूल के साथ हमारे पास ऐसी नई रणनीतियां विकसित करने का अवसर है जो रॉयल्स समूह को लाभान्वित करेंगी। हम इस संभावना से भी उत्साहित हैं कि हम क्रिकेट के खेल में विकास को कैसे बढ़ावा दे सकते हैं। "

रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप के अध्यक्ष एवं राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख मालिक मनोज बडाले ने बारबाडोजस के अधिग्रहण के बारे में कहा, '' हम सीपीएल फ्रेंचाइजी बारबाडोस में बहुमत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए मनीष पटेल के साथ इस सौदे पर हस्ताक्षर करके खुश हैं। हम बारबाडोस सरकार के निरंतर समर्थन के लिए उनके आभारी हैं और हम देश के लिए क्रिकेट और पर्यटन दोनों पर सकारात्मक प्रभाव डालने की आशा करते हैं। विश्व स्तर पर रॉयल्स ब्रांड के लिए हमारी महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं और यह एक महत्वपूर्ण रणनीतिक कदम है। "

उल्लेखनीय है कि सीपीएल 2021 सीजन का 26 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजन होना है और टूर्नामेंट के सभी मैच सेंट किट्स में खेले जाएंगे। बारबाडोस टीम अपने अभियान की शुरुआत 26 अगस्त को करेगी, जहां वह ओपनिंग डे के डबल-हेडर के दूसरे मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स से भिड़ेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com