भारतीय टीम के करीब हैं राहुल त्रिपाठी : रवि शास्त्री
भारतीय टीम के करीब हैं राहुल त्रिपाठी : रवि शास्त्रीSocial Media

भारतीय टीम के करीब हैं राहुल त्रिपाठी : रवि शास्त्री

रवि शास्त्री और डेनियल वेटोरी के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी भारतीय टीम से अधिक दूर नहीं हैं।
Published on

मुम्बई। रवि शास्त्री और डेनियल वेटोरी के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी भारतीय टीम से अधिक दूर नहीं हैं। वह नंबर तीन और चार पर एक बैक-अप विकल्प हो सकते हैं। राहुल ने आईपीएल के इस सीजन में 13 पारियों में 39 के औसत से 393 रन बनाए हैं और वह नंबर तीन पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

शास्त्री ने कहा, ''वह भारतीय टीम से अब अधिक दूर नहीं है। अगर किसी भी खिलाड़ी का फॉर्म खराब रहता है या कोई चोटिल होता है, तो वह नंबर तीन या नंबर चार के लिए एक शानदार विकल्प हैं। उन्हें सीधे टीम में शामिल किया जा सकता है। अगर वह सीजन दर सीजन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो उन्हें उसका फल जरूर मिलना चाहिए।''

उन्होंने आगे कहा, ''वह एक खतरनाक खिलाड़ी हैं और निर्भीक होकर अपने शॉट खेलते हैं। उनकी शॉट चयन प्रक्रिया बेहतरीन है। वह गेंदबाजों को भी जल्दी पढ़ लेते हैं और फिर किसी भी लेंथ पर मनचाहा शॉट खेलते हैं। उनके पास हर गेंद के लिए प्लान ए और प्लान बी दोनों होता है।''

वेटोरी ने भी राहुल की तारीफ करते हुए कहा, ''मुंबई के खिलाफ मंगलवार को खेली गई पारी उनकी सर्वश्रेठ पारी थी,बुमराह ने उन पर शॉर्ट गेंदें फेंकी, स्लोअर किया, यॉर्कर भी डाला लेकिन राहुल ने सबको बाउंड्री पार भेजा। वह किसी भी समय दबाव में नहीं दिखें। वह पहली ही गेंद से शॉट लगाने को तैयार थे। वह किसी भी गेंदबाज को स्थिर नहीं होने देते और उनकी अच्छी गेंदों को भी सबक सिखाते हैं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com