लंदन। भारतीय ओपनर लोकेश राहुल पर आउट होने के बाद अम्पायर के फैसले पर नाराजगी जताने पर उनकी मैच फीस के 15 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है। यह घटना भारत की दूसरी पारी के 34 वें ओवर की है जब राहुल को जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेट के पीछे आउट करार दिया गया।
गेंदबाज और फील्डरों की अपील पर अम्पायर का पहला फैसला नॉट आउट था लेकिन इंग्लैंड ने डीआरएस लिया और अम्पायर को अपना फैसला बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि राहुल का मनाना था कि आवाज बल्ले के पैड से लगाने से आयी है न कि बल्ले के गेंद से लगने से और उन्होंने आउट दिए जाने पर अपना सर निराशा में हिलाया। राहुल की इस हरकत पर उन्हें एक अयोग्य अंक प्रदान किया गया। पिछले 24 महीने में राहुल का इस तरह का यह पहला अपराध है।
इंग्लैंड में कोहली ने हासिल की यह खास उपलब्धि, सचिन-द्रविड़ के बाद बने तीसरे भारतीय :
विराट कोहली टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में 1000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ उसके सरजमीं पर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सचिन पहले पायदान पर हैं। उन्होंने इस विरोधी टीम के 17 मैचों खिलाफ 54.31 की औसत से 1575 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक और 4 शतक शामिल है। वहीं इस मामले में भारत के राहुल द्रविड़ दूसरे स्थान पर हैं। द्रविड़ ने इंग्लैंड में कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 68.80 की औसत से कुल 1376 रन बनाए। मोईन अली ने विराट कोहली को टेस्ट में छठी बार आउट किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।