विश्व कप टीम में हैं सूर्यकुमार यादव : राहुल द्रविड़
विश्व कप टीम में हैं सूर्यकुमार यादव : राहुल द्रविड़Social Media

विश्व कप टीम में हैं सूर्यकुमार यादव : राहुल द्रविड़

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने गुरुवार को कहा कि विश्व कप के लिए चुनी गयी टीम में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया हैं।
Published on

हाइलाइट्स :

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय श्रृंखला।

  • पहले वनडे मैच से स्टार्क और मैक्सवेल बहार।

  • पहले दो वनडे के लिए के एल राहुल कप्तान होंगे।

  • राहुल द्रविड़ ने बताया सूर्यकुमार यादव विश्व कप टीम में हैं।

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में भी अपने अभियान की शुरुआत आठ अक्टूबर को एक-दूसरे के खिलाफ खेल कर करेंगे।

मोहाली। भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने गुरुवार को कहा कि विश्व कप के लिए चुनी गयी टीम में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे की पूर्व संध्या पर द्रविड़ कहा, “मुझे नहीं लगता कि उन्हें 27 तारीख के बारे में चिंता करने की जरूरत है। हमने विश्व कप के लिए अपनी टीम चुनी है और सूर्या उसमें हैं। टीम पूरी तरह से उनका समर्थन करती है क्योंकि उनमें कुछ गुणवत्ता और क्षमता है और खेल का रुख बदलने की क्षमता है।”

सूर्यकुमार आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक टी20ई बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्होंने वनडे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने 25 मैचों में 24.40 की औसत के साथ केवल दो अर्द्धशतक बनाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल होने वाले पहले वनडे के लिए सूर्यकुमार को शामिल करने का भी संकेत दिया, जबकि विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया है।

उन्होने कहा “वह (सूर्यकुमार) ऐसा व्यक्ति है जो आस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी तीन मैच खेलेगा।” रविचंद्रन अश्विन की क्षमताओं पर भरोसा जताते हुए द्रविड़ ने कहा “उन्होंने जनवरी 2022 के बाद से बहुत अधिक वनडे नहीं खेले हैं, लेकिन उनके पास इससे निपटने की क्षमता है, उनके पास खासा अनुभव है। अश्विन के अनुभव वाले किसी खिलाड़ी का वापस आना हमारे लिए हमेशा अच्छा होता है। उनके पास आठवें नंबर पर बल्ले से योगदान देने में सक्षम होने की क्षमता है। वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनके बारे में हम हमेशा सोचते हैं कि कुछ चोटें या चोट लगने की स्थिति में कहां जाना चाहिए। वह हमेशा हमारी योजनाओं का हिस्सा थे।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com