उमरान मलिक को मौका मिलने में अभी समय है : राहुल द्रविड़
उमरान मलिक को मौका मिलने में अभी समय है : राहुल द्रविड़Social Media

उमरान मलिक को मौका मिलने में अभी समय है : राहुल द्रविड़

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि उमरान मलिक में एक उत्साहजनक प्रतिभा जरूर है,लेकिन शायद उन्हें मौका मिलने में अभी भी थोड़ा समय है।
Published on

नई दिल्ली। भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि उमरान मलिक में एक उत्साहजनक प्रतिभा जरूर हैं लेकिन शायद उन्हें मौका मिलने में अभी भी थोड़ा समय है। मलिक में तमाम प्रतिभा और तेज गति होने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी 20 के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया।

उमरान ने आईपीएल 2022 में सबको प्रभावित करते हुए 14 मैच में 22 विकेट लिए और लगातार 150 किमी प्रति घंटा से अधिक के औसत से गेंदबाजी की। द्रविड़ ने कहा, कल भी उमरान को नेट्स में देख कर साफ था कि उनमें जबरदस्त गति है। वह एक युवा गेंदबाज हैं जो हमेशा सीखने की चाह रखते हैं और वह जितना खेलेंगे उतना ही सीखेंगे। हमारे नजरिए से मैं बहुत खुश हूं कि वह दल का हिस्सा हैं, लेकिन हमें देखना पड़ेगा हम उन्हें कितना गेम टाइम दे पाएंगे। इस दल में बहुत सारे खिलाड़ी हैं और सबको एकादश में जगह देना संभव नहीं है।

द्रविड़ ने यह इशारा भी किया कि उमरान और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाजों का प्रयोग करने से पहले वह अनुभवी गेंदबाजों को तरजीह देंगे। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान की तरफ रुझान देते हुए कहा, मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो किसी भी खिलाड़ी को पर्याप्त मौके देने में विश्वास करता हूं ताकि वह सहज महसूस करें। ऐसे में देखना पड़ेगा कि उमरान या अर्शदीप जैसे उत्साहजनक, शानदार प्रतिभाओं को हम कितने मौके दे पाएंगे। हमारे पास कुछ ऐसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जो पहले टीम का हिस्सा रहे हैं जैसे भुवी, हर्षल या आवेश। यह अच्छी बात है कि कुछ अनुभवी गेंदबाजों के साथ दो नए गेंदबाज भी मौजूद हैं। इससे हमें अवसर प्राप्त होगा कि हम कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दें और देखें कि वह कैसा करते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com