राज एक्सप्रेस। विश्व विजेता पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को हराकर ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पीवी सिंधु ने यहां शुक्रवार को एक घंटे 16 मिनट तक खेले गए महिला एकल के क्वॉर्टर फाइनल में जापान की विश्व की नंबर पांच बैडमिंटन खिलाड़ी अकाने यामागुची को हराया।
यामागुची और सिंधु का मैच एक घंटे 16 मिनट चला और अंतत: सिंधु 16-21, 21-16, 21-19 से विजयी रहीं। सिंधु ने पहला सेट 16-21 से हारने के बाद मैच में जबरदस्त वापसी की और दूसरे सेट में 21-16 से बढ़त बनाई। इसके बाद तीसरे और आखिरी सेट में कड़ी टक्कर हुई और सिंधु ने 21-19 से जीत हासिल की। वर्ष 2018 के बाद सिंधु का यह दूसरा ऑल इंग्लैंड ओपन सेमीफाइनल होगा।
पीवी सिंधु ने मैच के बाद कहा, अगर सच में कहूं तो आज का मैच मुश्किल और लंबा मैच था, लेकिन मेरे लिए अच्छा था। पहले गेम में मैं काफी गलतियां कर रही थी और गलत शॉट खेल रही थी, क्योंकि मैं हवा की विपरीत दिशा में थी। दूसरा गेम मेरे पक्ष में था। दूसरे गेम में वापसी करना करना महत्वपूर्ण था। तीसरा गेम भी बहुत महत्वपूर्ण था। मेरे कोच बहुत मदद की, वह सुनिश्चित कर रहे थे कि मैं शटल को अच्छी तरह से नियंत्रित करूं। प्रत्येक अंक बहुत महत्वपूर्ण था। कुल मिलाकर किसी की भी जीत हो सकती थी, लेकिन मैं अपनी जीत से खुश हूं।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।