Spain Masters : पीवी सिंधु साल के पहले फाइनल में
Spain Masters : पीवी सिंधु साल के पहले फाइनल मेंSocial Media

Spain Masters : पीवी सिंधु साल के पहले फाइनल में

भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु ने स्पेन मास्टर्स के सेमीफाइनल में शनिवार को सिंगापुर की यो जिया मिन को हराकर साल के पहले बीडब्ल्यूएफ फाइनल में जगह बना ली।
Published on

मैड्रिड। भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु ने स्पेन मास्टर्स के सेमीफाइनल में शनिवार को सिंगापुर की यो जिया मिन को हराकर साल के पहले बीडब्ल्यूएफ फाइनल में जगह बना ली। सिंधु ने 48 मिनट चले सुपर 300 इवेंट के सेमीफाइनल में जिया मिन को 24-22, 22-20 से मात दी। फाइनल में सिंधु का सामना स्पेन की टॉप सीड कैरोलीना मरीन या इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग से होगा।

इस मुकाबले से पहले सिंधु ने जिया मिन को तीन बार मात दी थी, हालांकि सेमीफाइनल में सिंगापुरी खिलाड़ी ने शुरुआती बढ़त बनाई। ब्रेक तक 11-9 की बढ़त बनाने के बाद जिया मिन ने इसे 14-10 कर लिया, हालांकि सिंधु ने इस बढ़त को 14-16 करके उन्हें ज्यादा आगे निकलने की अनुमति नहीं दी। जिया मिन ने एक बार फिर गेम को अपने पक्ष में करते हुए अगले पांच में से चार अंक हासिल किए। जिया मिन 20-15 की बढ़त लेने के बाद गेम जीत सकती थीं लेकिन सिंधु ने अपने तीन नायाब शॉट और सिंगापुरी शटलर की दो गलतियों की मदद से स्कोर बराबर कर लिया।

दोनों खिलाड़ियों ने एक-एक गेम पॉइंट हासिल किया, लेकिन नेट पर जिया मिन की गलतियों से सिंधु पहला गेम 24-22 से जीतने में सफल रहीं। सिंधु ने दूसरे गेम में बेहतर शुरुआत करके ब्रेक तक 11-6 की बढ़त बनाई। जिया मिन ने ब्रेक के बाद वापसी करके 14 पॉइंट पर स्कोर बराबर किया। सिंधु ने स्मैश के दम पर अपनी प्रतिद्वंदी पर दबाव बनाते हुए लगातार तीन पॉइंट स्कोर किए, जबकि जिया मिन ने इसके जवाब में चार पॉइंट बनाए। सिंधु तीन पॉइंट स्कोर करके 20-18 पर मैच पॉइंट हासिल करने में कामयाब रहीं।

जिया मिन का एक शॉट लाइन के पास गिरने पर सिंधु को लगा कि उन्होंने फाइनल में जगह बना ली है, लेकिन रेफरी ने जिया मिन को एक अंक से पुरस्कृत किया। सिंधु अपने दोनों रेफरल खो चुकी थीं इसलिए वह रेफरी के फैसले को रिव्यु नहीं कर सकीं, जबकि नेट पर उनकी गलती ने स्कोर 20-20 पर बराबर कर दिया। जिया मिन ने ब्रेक पर पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी की थी लेकिन शॉट पर काबू न रखना उनके लिए भारी पड़ा। जिया मिन ने एक शॉट वाइड और एक शॉट नेट में खेलकर सिंधु को फाइनल में पहुंचा दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com