ऑस्ट्रेलियाई ओपन में फिट रहने के लिए यूनाइटेड कप से नाम वापस लिया : किर्गियोस

निक किर्गियोस ने खुलासा किया है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले पूरी तरह फिट होने के लिए यूनाइटेड कप के पहले सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है।
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में फिट रहने के लिए यूनाइटेड कप से नाम वापस लिया : किर्गियोस
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में फिट रहने के लिए यूनाइटेड कप से नाम वापस लिया : किर्गियोसSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी और विम्बल्डन 2022 के उपविजेता निक किर्गियोस ने खुलासा किया है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले पूरी तरह फिट होने के लिए यूनाइटेड कप के पहले सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने गुरुवार को किर्गियोस के हवाले से कहा, ''लोग साल की सबसे बड़ी प्रतियोगिताओं में से एक का हिस्सा बनने के दबाव और घबराहट को कम आंकते हैं। इसमें एक चोट जोड़ दीजिये। यह जानना कि आपने खुद को सबसे अच्छा मौका नहीं दिया, आपके ऊपर दबाव के पहाड़ को और बढ़ा देता है। इसलिए शारीरिक रूप से अच्छा महसूस करना बेहद जरूरी है।"

विश्व रैंकिंग में 22वें नंबर के खिलाड़ी किर्गियोस पुरुषों और महिलाओं के संयुक्त आयोजन यूनाइटेड कप में ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई करने वाले थे, लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट से एक दिन पहले बुधवार को नाम वापस लेने की घोषणा करके अपने साथी खिलाड़ियों को चौंका दिया।

किर्गियोस ने कहा कि उन्होंने अपनी चोट को लेकर टेनिस ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यवाहक क्रेग टाइली और यूनाइटेड कप टूर्नामेंट के निदेशक स्टीफन फैरो के साथ चर्चा की थी। उन्होंने कहा, ''हम सभी ने मिलकर कोशिश की और सर्वोत्तम परिणाम हासिल करने के लिये काम किया। हर कोई मेरे नजरिये से इसे नहीं समझेगा और मुझे इस बात से कोई परेशानी नहीं।"

किर्गियोस ने कहा, ''मैं अपनी प्रगति के बारे में अपनी टीम के साथ हर दिन बहुत बारीकी से काम कर रहा था। मैं हर सत्र के बाद अपने फिजियो विलियम से बात कर रहा था। मैंने इसके लिये तैयार होने की कोशिश की, लेकिन एक वक्त आता है जब आपको जो सलाह मिल रही है उसे सुनने की जरूरत होती है, और सबसे बेहतर विकल्प चुनना होता है।"

इसी बीच, किर्गियोस के स्थान पर टीम ऑस्ट्रेलिया के लिये खेलने वाले एलेक्स डी मिनौर को गुरुवार को ब्रिटेन के कैमरून नॉरी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के सह-कप्तान लेटन हेविट ने डी मिनौर की हार के बाद कहा कि उन्हें भी बुधवार तक किर्गियोस के टीम से बाहर रहने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com