पुजारा ने खत्म किया शतक का सूखा
पुजारा ने खत्म किया शतक का सूखाSocial Media

पुजारा ने खत्म किया शतक का सूखा

शतक के लिए तरस रहे भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में दोहरा शतक (201) लगाकर अपना शतक का सूखा खत्म किया है।
Published on

लंदन। शतक के लिए तरस रहे भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में दोहरा शतक (201) लगाकर अपना शतक का सूखा खत्म किया है। टॉम हेंस और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी फॉलोऑन में दोहरा शतक लगाने वाली प्रथम श्रेणी क्रिकेट की पहली जोड़ी बन गई है। यह जोड़ी ससेक्स के लिए टेड बाउली और मॉरिस टेट के बाद एक ही पारी में दोहरा शतक लगाने वाली दूसरी जोड़ी है। टेड और मॉरिस ने 1921 में नॉर्थेम्प्टनशायर के खिलाफ क्रमश: 228 और 203 रनों की पारी खेली थी। काउंटी चैंपियनशिप में पुजारा दोहरा शतक लगाने वाले केवल दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन कुल दो बार यह कारनामा कर चुके हैं।

अजहरुद्दीन ने 1991 में लेस्टरशायर के खिलाफ 212, और 1994 में डरहम के खिलाफ 205 रनों के पारी खेली थी। यह दोनों ही पारियां उन्होंने डर्बीशायर के लिए खेली थी। हालांकि एक और भारतीय इफ्तिखार पटौदी काउंटी क्रिकेट में चार दफा दोहरा शतक जमा चुके हैं। लेकिन उन्होंने यह पारियां तब खेली थीं, जब वह इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेला करते थे। ससेक्स के लिए नाबाद 201 रनों की पारी खेलने से पहले पुजारा ने 52 प्रथम श्रेणी पारियों से कोई शतक नहीं जड़ा था। आखिरी मर्तबा उन्होंने जनवरी 2020 में कर्नाटका के खिलाफ खेलते हुए 248 रनों की पारी खेली थी। इन दो पारियों के बीच में पुजारा ने कुल 30.36 की औसत और 14 अर्धशतक के बलबूते 1518 रन बनाए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com