पहलवानों से मिलने पहुंची पीटी उषा
पहलवानों से मिलने पहुंची पीटी उषाSocial Media

पहलवानों से मिलने पहुंची पीटी उषा

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों से बुधवार को मुलाकात कर उन्हें समर्थन देते हुए कहा कि वह एक प्रशासक होने से पहले एक एथलीट हैं।
Published on

नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों से बुधवार को मुलाकात कर उन्हें समर्थन देते हुए कहा कि वह एक प्रशासक होने से पहले एक एथलीट हैं। उल्लेखनीय है कि ‘पय्योली एक्सप्रेस’ उषा ने अपने हालिया बयान में पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को अनुशासनहीनता बताया था जिसके लिये उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था।

पिछले हफ्ते आईओए की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद उषा ने कहा था, “ पहलवानों का सड़कों पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है और इससे देश की छवि खराब हो रही है। ” उषा के प्रदर्शन स्थल से जाने के बाद ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने कहा कि उन्होंने पहलवानों को हर तरह की सहायता का आश्वासन दिया है। टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग ने मीडिया से कहा, “ पहले जब उन्होंने वह बात कही थी तब हमें बुरा लगा था लेकिन उन्होंने बताया कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया था। उन्होंने हमसे कहा कि वह एक प्रशासक होने से पहले एक एथलीट हैं। ”

बजरंग ने कहा, “ हमने उन्हें बताया कि हमें न्याय चाहिये। हमारी सरकार या विपक्ष या किसी और से कोई लड़ाई नहीं है। हम कुश्ती की बेहतरी के लिये यहां बैठे हैं। अगर यह मुद्दा हल हो जाता है और अगर (बृजभूषण शरण सिंह पर लगे) आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो कानूनी कार्रवाई होनी चाहिये। ” पूनिया ने पुष्टि की कि उषा सरकार या आईओए की ओर से कोई प्रस्ताव लेकर नहीं आयी थीं। उन्होंने कहा, “ उन्होंने सिर्फ यह कहा कि वह हमारे साथ हैं। अगर वह हमें भरोसा दे रही हैं तो हमें उम्मीद है कि वह उसपर खरी उतरेंगी। हमने उनके समक्ष साफ कर दिया है कि जब तक हमें न्याय नहीं मिलता, प्रदर्शन जारी रहेगा। हमें न्याय मिलने की उम्मीद है।

जब पूनिया से पूछा गया कि क्या इस मुद्दे का कुछ हल निकला है, तो उन्होंने कहा, “उन्होंने जो बातें कही हैं, अगर इस ओर कुछ पहल की जाती है तो इसका हल जरूर निकलेगा। उन्होंने कहा कि वह हमारी सारी परेशानियों का हल निकालने की कोशिश करेंगी। अगर वह चाहें तो कुछ भी कर सकती हैं। ”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com