राज एक्सप्रेस। देश और दुनिया में जारी कोरोना वायरस संकट के बीच क्रिकेट की वापसी को लेकर तैयारी शुरू हो रही हैं। दुनिया के सभी क्रिकेट बोर्ड, क्रिकेट की वापसी पर अभ्यास सत्र शुरू करने की इच्छा जता रहे हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए अलग प्लान बनाया है। इंग्लैंड के खिलाड़ी जब अगले हफ्ते अभ्यास के लिए मैदान पर आएंगे तो प्रत्येक को खुद के उपयोग के लिए गेंदों का एक बॉक्स दिया जाएगा। जिन पर वह लार का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
इसी तरह बीसीसीआई भी खिलाड़ियों के अभ्यास को लेकर चर्चा कर रहा है कि किस तरह जल्द से जल्द खिलाड़ी अभ्यास सत्र का हिस्सा बन सकें।
सरकारी दिशानिर्देशों के साथ होगा अभ्यास: ईसीबी
जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते जुलाई तक सभी खेल आयोजन बंद कर रखे हैं। बोर्ड द्वारा कहा गया है कि आने वाले गर्मी के सत्र में क्रिकेट की वापसी के लिए 30 खिलाड़ियों को तैयार रखा जाएगा। खिलाड़ी जो भी अभ्यास करेंगे उन सभी को सरकारी निर्देशों का पालन करना होगा।
ईसीबी के क्रिकेट निदेशक क्या बोले
ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने ‘द गार्डियन’ से बातचीत में कहा कि हमें हालात पर काबू रखना होगा, जिससे सुपर मार्केट जाने की तुलना में अभ्यास पर लौटना अधिक सुरक्षित रहे।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को सामाजिक दूरी का नियम मानना होगा। इसके लिए 11 काउंटी मैदानों पर अलग-अलग समय में अभ्यास किया जाएगा और इस दौरान एक व्यक्ति एक गेंद की नीति भी लागू होगी।
खिलाड़ियों के लिए कोच एक ही होगा
उन्होंने आगे की जानकारी में कहा कि जितना संभव होगा जोखिम कम करने के लिए एक स्थल पर खिलाड़ी अलग-अलग जगह अभ्यास कर सकते हैं। लेकिन उनका कोच एक ही होगा। जैसे एक ही स्थल पर चार या पांच गेंदबाज, गेंदबाजी कर रहे हो, तो उनका कोच एक ही होगा।
सभी खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक गेंद का इस्तेमाल करने के बाद उन्हें खिलाड़ी अपने किट बैग में रख लेंगे।
खिलाड़ियों के लिए यह है निर्देश
खिलाड़ियों को कहा गया है कि वह कार से यात्रा करेंगे और उन्हें चिह्नित पानी की बोतल साथ रखनी होगी। नियमित रूप से हाथ धोने होंगे, साथ ही अभ्यास के तुरंत बाद घर लौटने पर नहाना होगा।
गेंदबाजों का अभ्यास पहले बुधवार से शुरू होगा। उसके बाद बल्लेबाजों को 2 सप्ताह बाद अभ्यास कराया जाएगा। जब खिलाड़ी बल्लेबाजी करेगा तो उन्हें गेंद उठाने की जरूरत नहीं होगी, वह जूते से या बल्ले से मारकर कोच को गेंद वापस करेंगे।
सभी खिलाड़ियों को अभ्यास से पहले तापमान की जांच करानी होगी। कोच के साथ उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और केवल फिजियो ही पीपीई किट पहन कर रखेंगे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।