Japan Open : जापान ओपन से बाहर हुए प्रणय
ओसाका। भारत के स्टार शटलर एचएस प्रणय ने जापान ओपन 2022 के पुरुष एकल क्वॉर्टरफाइनल में शुक्रवार को विश्व चैंपियनशिप ब्रॉन्ज मेडलिस्ट, चीनी तापेई के चोऊ तिएन चेन के हाथों हार का सामना किया। तिएन चेन ने प्रणय को एक घंटा 20 मिनट चले करीबी मुकाबले में 21-17, 15-21, 22-20 से हराया। प्रणय की हार के साथ इस सुपर 750 टूर्नामेंट में भारतीय अभियान की भी समाप्ति हो गई है। प्रणय ने पहले गेम में हारने के बाद शानदार वापसी की और आखिरी पॉइंट तक लड़ते रहे।
30 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने जी-जान लगाकर तीन मैच पॉइंट बचाये, लेकिन अंत में तिएन चेन के धीरज ने उन्हें जीत दिलाई। प्रणय पिछले दो मुकाबलों में तिएन चेन के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए इस मैच में आये थे, और शुरुआती गेम में 12-8 से आगे थे। इसके बाद तिएन चेन ने पासा पलटते हुए 15-14 बढ़त हासिल की, और फिर नेट पर प्रणय की दो गलतियों की बदौलत इसे जीत में बदला। दूसरे गेम में भी प्रणय 6-10 से पिछड़े हुए थे, मगर ब्रेक के बाद उन्होंने शानदार डिफेंस दिखाया। प्रणय के 19-14 से आगे निकलने के बाद तिएन चेन ने एक स्मैश से अपने भारतीय प्रतिद्वंदी पर दबाव बनाना चाहा, लेकिन प्रणय ने संयम दिखाते हुए मैच को निर्णायक गेम तक पहुंचा दिया।
तीसरा गेम शुरू से ही प्रणय के हित में नहीं रहा। शटल को नियंत्रित करने में उनके संघर्ष और कई अप्रत्याशित गलतियों के कारण प्रणय ब्रेक तक छह पॉइंट से पिछड़ गये। ब्रेक के बाद भी प्रणय ने अप्रत्याशित गलतियां जारी रखीं, जिससे तिएन चेन ने तीन मैच पॉइंट हासिल कर लिये। प्रणय ने यह तीन मैच पॉइंट अपने स्मैश की बदौलत बचाये, मगर उनकी खराब सर्विस ने तिएन चेन को एक और मैच पॉइंट दे दिया, जिसका फायदा उठाते हुए तिएन चेन ने मैच को 21-17, 21-15, 22-20 से जीत लिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।