Korea Open : प्रणय और प्रियांशु जीते, सिंधु बाहर
हाइलाइट्स :
एचएस प्रणय और प्रियांशु राजावत कोरिया ओपन 2023 के दूसरे चरण।
पीवी सिंधु पहले ही चरण में हारकर टूर्नामेंट से बाहर।
पीवी सिंधु के टखने में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था, जिसके बाद वह अब तक लय में नहीं आ पाई।
योसु। अनुभवी भारतीय शटलर एचएस प्रणय और युवा प्रतिभा प्रियांशु राजावत ने बुधवार को कोरिया ओपन 2023 के दूसरे चरण में जगह बना ली, जबकि दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु पहले ही चरण में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं। प्रणय ने मात्र 34 मिनट में बेल्जियम के यूलियन काराजी को 21-17, 21-13 से हराया, जबकि प्रियांशु ने मेज़बान कोरिया के चोई जी हून को 21-19, 21-15 से मात दी। खराब फॉर्म से चल रही सिंधु की चिंताएं जारी रहीं और उन्हें ताइवान के पाई यू पो के हाथों 18-21, 21-10, 13-21 की हार का सामना करना पड़ा।
हाल ही में ऑर्लिन्स मास्टर्स 2023 का खिताब जीतने वाले प्रियांशु ने विश्व रैंकिंग में 408 नंबर के जी हून को हराने में सिर्फ 41 मिनट का समय लिया। पहले गेम में ब्रेक तक 11-8 की बढ़त लेने के बाद प्रियांशु ने अपने कोरियाई प्रतिद्वंदी को वापसी का मौका नहीं दिया। भारतीय शटलर ने 17-15 से आगे होने के बाद लगातार चार पॉइंट स्कोर करते हुए पहला गेम जीत लिया।
दूसरे गेम में कोरियाई शटलर ने प्रियांशु को कड़ी टक्कर दी। जी हून ने मज़बूत शुरुआत के साथ 9-4 की बढ़त बनायी, हालांकि प्रियांशु ने जल्द ही 11-11 पर बराबरी कर ली। जी हून 19-18 से आगे होने के बाद मैच को निर्णायक गेम में पहुंचा सकते थे, हालांकि प्रियांशु ने लगातार तीन पॉइंट स्कोर करते हुए गेम और मैच दोनों जीत लिये।
इस बीच, किरण जॉर्ज, ताइवान की वांग झू वेई से 17-21, 9-21 से हार गयीं, जबकि तसनीम मीर को 11-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। अश्विनी कश्यप चीन की झांग यी मान से 12-21, 17-21 से हार गयीं, जबकि मालविका बंसोड़ को ताई झू यिंग के हाथों 17-21, 7-21 की हार का मूंह देखना पड़ा।
पुरुष एकल प्रतियोगिता में, किदांबी श्रीकांत जापान के केंतो निशिमोतो (21-12, 22-24, 21-17) से और मिथुन मंजूनाथ मलेशिया के एनजी ट्ज़े योंग (14-21, 4-21) से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।