प्रमोद-सुकांत ने ब्राजील इंटरनेशनल में जीता स्वर्ण
प्रमोद-सुकांत ने ब्राजील इंटरनेशनल में जीता स्वर्णSocial Media

Gold Medal : प्रमोद-सुकांत ने ब्राजील इंटरनेशनल में जीता

शीर्ष भारतीय पैरा-शटलर प्रमोद भगत और विश्व नंबर 4 सुकांत कदम ने सोमवार को ब्राजील पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2023 में पुरुष युगल का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
Published on

साओ पाउलो। शीर्ष भारतीय पैरा-शटलर प्रमोद भगत और विश्व नंबर 4 सुकांत कदम ने सोमवार को ब्राजील पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2023 में पुरुष युगल का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। प्रमोद ने एकल प्रतियोगिता में भी रजत जीता जबकि सुकांत ने कांस्य पदक हासिल किया। प्रमोद और सुकांत ने पुरुष युगल एसएल3-एसएल4 में जू डोंगजे और शिन क्युंग ह्वान की कोरियाई जोड़ी को हराया। कोरियाई जोड़ी ने खिताब के लिये भारतीय युगल को कड़ी टक्कर दी, लेकिन प्रमोद-सुकांत अंततः 22-20 और 21-19 के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया।

प्रमोद हालांकि एसएल3 वर्ग के एकल फाइनल में अपने प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके और अपने हमवतन कुमार नितेश से 12-21, 13-21 से हार गये। प्रमोद ने कहा, "मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं, लेकिन अभी भी कुछ सुधार की गुंजाइश है। एकल में मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं दे पाया। मैं नितेश को बेहतरीन खेलने के लिए बधाई देना चाहता हूं।” दूसरी ओर, सुकांत ने अपने एकल एसएल4 वर्ग में कांस्य पदक जीता। सुकांत ने कहा, "मैं अपने युगल के प्रदर्शन से खुश हूं, लेकिन मुझे अपने एकल खेल पर और मेहनत करने की जरूरत है। मैंने इस टूर्नामेंट में अपनी गलतियों को जाना है और मैं उन पर कड़ी मेहनत करूंगा और उन गलतियों को आगे नहीं दोहराऊंगा।"

कोच शीबा प्रसाद दास ने कहा कि प्रमोद और सुकांत दोनों ने अच्छा खेला, लेकिन इससे भी बेहतर प्रदर्शन हो सकता था। उन्होंने कहा, 'मैंने दोनों खिलाड़ियों से बात की है और उन्हें उनकी गलतियों के बारे में बताया है। हम भारत वापस आते ही तुरंत उन पर काम करना शुरू करेंगे और अपने अगले टूर्नामेंट की तैयारी करेंगे।' भारत ने इस प्रतियोगिता में छह स्वर्ण, सात रजत और 11 कांस्य सहित कुल 24 पदक प्राप्त किये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com