राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पॉन्टिंग ने ब्लैक लाइव्स मैटर (बीएलएम) पर कप्तान आरोन फिंच के हालिया रूख को स्पष्ट करते हुए कहा कि हमें इस मुद्दे पर बातचीत करनी चाहिए। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमों के खिलाड़ी जुलाई में हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के हर मुकाबले से पहले बीएलएम अभियान के समर्थन में मैदान में एक घुटने के बल बैठे थे। ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे पर हालांकि ऐसा नहीं हुआ था। फिंच ने कहा था कि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने उनके समक्ष यह मामला उठाया था लेकिन उनकी टीम ने ऐसा करने से मना करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर लोगों को शिक्षित करना ज्यादा जरूरी है। फिंच का यह रुख वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग को पसंद नहीं आया था। अमेरिका के अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस प्रताड़ना से हुई मौत के बाद दुनिया भर में नस्लवाद के खिलाफ विरोध का होल्डिंग ने समर्थन किया था।
फिंच के बयान पर होल्डिंग की प्रतिक्रिया पर पॉन्टिंग का जवाब :
पॉन्टिंग से जब फिंच के बयान पर होल्डिंग की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि फिंच यह कहना चाह रहे हैं कि विरोध प्रदर्शन से पहले इस मुद्दे पर लोगों को अधिक शिक्षित करने की आवश्यकता है। पॉन्टिंग ने कहा, यह केवल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बारे में नहीं है, यह क्रिकेट के बारे में है और यह पूरी दुनिया के खेलों के बारे में है। यह बहुत बड़ा मुद्दा है और क्रिकेटर अपने स्तर पर जो कर सकें, उन्हें करना चाहिए। ब्लैक लाइव्स मैटर ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे पर घुटने के बल नहीं बैठे क्रिकेटर, पॉन्टिंग बोले, इस पर बात करनी चाहिए।
बीएलएम मूवमेंट को सपोर्ट करेंगी वेस्टइंडीज-इंग्लैंड की महिलाएं :
डर्बी। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों की खिलाड़ी 21 सितंबर से शुरू होने जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट के समर्थन में मैदान में एक घुटने के बल बैठेंगी। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) की आधिकारिक वेबसाइट अनुसार, यह फैसला खिलाड़ी और टीम प्रबंधन द्वारा लिया गया है। सीरीज में होने वाले मैचों के दौरान दोनों टीमों की खिलाड़ी ब्लैक लाइव्स मैटर का लोगो अपनी जर्सी पर लगाएंगी और सभी मैचों के दौरान अपने घुटने के बल बैठेंगी। इस लोगो को वेस्टइंडीज के पुरुष टीम ने भी जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी जर्सी पर पहना था। वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तान स्टेफनी टेलर ने कहा, हम महिलाओं की एक टीम, विविध महिलाओं की एक टीम है और हम जानते हैं कि हमारी त्वचा के रंग के आधार पर इसका न्याय किया जाना है। हम अपनी भूमिकाओं के महत्व को जानते हैं और हमें गर्व है कि हम इस अभियान की जागरूकता को बनाए रखने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा, हमारा मजबूती से यह मानना है कि हमें समाज में बदलाव लाने की आवश्यकता है। हम एथलीटों और क्रिकेटरों के रूप में उस संवाद को लाने और इसे बदलने में मदद करने के लिए हमें इस मंच का उपयोग करना चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।