हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पाकिस्तान दौरे से बाहर पोलार्ड
पोर्ट ऑफ स्पेन। वेस्ट इंडीज सीमित ओवर क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान कीरोन पोलार्ड हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आगामी पाकिस्तान दौरे से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर अब वनडे सीरीज के लिए शाई होप, जबकि टी-20 सीरीज के लिए निकोलस पूरन टीम की कप्तानी संभालेंगे। पोलार्ड को हाल ही में समाप्त आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी, जिससे वह अभी तक उबर नहीं पाएं हैं। वहीं ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल टी-20 टीम में पोलार्ड की जगह लेंगे, जबकि डेवोन थॉमस वनडे टीम में उनकी जगह पर खेलेंगे। वेस्ट इंडीज 13 दिसंबर को टी-20 मैच के साथ दौरे की शुरुआत करेगा। अगले दो टी-20 मैच क्रमश: 14 और 16 दिसंबर को खेले जाएंगे। टी-20 सहित वनडे सीरीज के भी सभी मैच कराची में खेले जाएंगे। पहला वनडे 18 को खेला जाएगा, जबकि अगले दो 20 और 22 दिसंबर को होंगे जो आईसीसी वनडे सुपर लीग का हिस्सा हैं।
उल्लेखनीय है कि जेसन होल्डर, आंद्रे रसेल, एविन लुईस और शिमरन हेत्मायर इस दौरे का हिस्सा नहीं हैं, जबकि चयनकर्ताओं ने कई नए खिलाड़ियों को चुना है, जिनमें गुदाकेश मोती, ओडियान स्मिथ, जस्टिन ग्रीव्स और शमार ब्रूक्स शामिल हैं। शाई होप पहली बार राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि पूरन इससे पहले यह भूमिका निभा चुके हैं। उनकी कप्तानी में वेस्ट इंडीज ने इस साल घरेलू टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था।
वेस्ट इंडीज की टी-20 टीम : निकोलस पूरन (कप्तान), डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, शाई होप, अकील हुसेन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुदाकेश मोती, रोमारियो शेफर्ड, ओडियान स्मिथ, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर, रोवमैन पॉवेल।
वेस्ट इंडीज की वनडे टीम : शाई होप (कप्तान), निकोलस पूरन, डैरेन ब्रावो, शमार ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अकील हुसेन, अल्जारी जोसेफ, गुदाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, रेयमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियान स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर, डेवोन थॉमस।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।