भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मोदी-शाह का बधाई संदेश

भारत ने ब्रिस्बेन में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में जीत हासिल की। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मोदी-शाह का बधाई संदेश
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मोदी-शाह का बधाई संदेशSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्‍सप्रेस। भारत ने ब्रिस्बेन में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर लोग बधाई दे रहे हैं। इस मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

PM बोले-भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता पर बहुत खुश :

टीम इंडिया के सीरीज़ में जीत हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ट्वीट में लिखा- हम सभी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता पर बहुत खुश हैं। उनकी उल्लेखनीय ऊर्जा और जुनून पूरे मैच के दौरान दिखाई दे रही था। उनका इरादा दृढ़ था। वह धैर्य और दृढ़ संकल्पित थे। टीम को बधाई! भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

अमित शाह ने टीम इंडिया को दी बधाई :

टीम इंडिया के सीरीज़ में जीत हासिल करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी। गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, "ऐतिहासिक श्रृंखला जीत दर्ज करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को सलाम। संपूर्ण राष्ट्र को आपकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर गर्व है। अच्छा खेला टीम इंडिया।"

बता दें कि, भारतीय टीम ने ब्रिसबेन के गाबा में मंगलवार को चौथा टेस्ट मैच 3 विकेट से जीतकर इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को 328 रन का टारगेट दिया था, जिसे मेहमान टीम ने अंतिम दिन 97 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य (329/7) हासिल कर लिया।

जीत में अहम योगदान देने वाले खिलाड़ी :

टीम इंडिया के सामने कंगारू पस्त और ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचे जाने या कहे बेहतरीन जीत में अहम योगदान देने वालो में शुभमन गिल (91), चेतेश्वर पुजारा (56) के बाद ऋषभ पंत (नाबाद 89) का रहा है। शुभमन गिल ने जो आक्रामकता दिखाई, उसी से टीम इंडिया की जीत की राह बाद में आसान हो गई और ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना किया और टीम को जीत तक ले गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com