दो दिसंबर से होगा पीकेएल सीजन 10 का आगाज
दो दिसंबर से होगा पीकेएल सीजन 10 का आगाजSocial Media

दो दिसंबर से होगा पीकेएल सीजन 10 का आगाज

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 10 दो दिसंबर से कैरावन फॉर्मेट में देश के 12 शहरों में खेली जाएगी।
Published on

हाइलाइट्स :

  • प्रो कबड्डी लीग सीजन 10।

  • प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 10, दो दिसंबर से कैरावन फॉर्मेट में देश के 12 शहरों में खेली जाएगी।

  • प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 की नीलामी आठ और नौ सितंबर को मुंबई में आयोजित होगी।

  • जयपुर पिंक पैंथर्स पिछले दो बार की प्रो कबड्डी चैंपियन है।

  • पटना पाइरेट्स ने सर्वाधिक तीन बार ट्रॉफी अपने नाम की है।

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 10, दो दिसंबर से कैरावन फॉर्मेट में देश के 12 शहरों में खेली जाएगी। प्रो कबड्डी लीग के आयोजक ‘मशाल स्पोर्ट्स’के अनुसार इस बार प्रो कबड्डी लीग 2023-24 की मेज़बानी करने वाले शहरों की सूची अभी साफ नहीं की गयी है। प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 की नीलामी आठ और नौ सितंबर को मुंबई में आयोजित होगी।

लीग कमिश्नर, प्रो कबड्डी लीग अनुपम गोस्वामी ने कहा, “ हमने देखा है कि पीकेएल पूरे भारत में काफी सफल रहा है और लोग इसे देखना और खेलना पसंद करते हैं। पिछले नौ सफल सीजन के बाद अब पीकेएल अपने ऐतिहासिक 10वें संस्करण में पहुंच गया है और हम खेल को विकसित करने के साथ ही एक ऐसा मंच तैयार करने को लेकर उत्साहित हैं, जिसने कबड्डी के भविष्य को आकार देने के लिए दुनिया भर से प्रतिभाओं को उभरते देखा है। इसमें कोई संदेह नहीं है, हमने एक नई विरासत बनाई है और हम इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए अपने एथलीटों और प्रशंसकों के प्रति भी समान रूप से आभारी हैं।”

ग़ौरतलब है कि जयपुर पिंक पैंथर्स पिछले दो बार की प्रो कबड्डी चैंपियन है, जबकि पटना पाइरेट्स ने सर्वाधिक तीन बार ट्रॉफी अपने नाम की है। यूपी योद्धा के लिए खेलने वाले परदीप नरवाल प्रतियोगिता में सर्वाधिक 1542 रेड अंक के साथ सबसे सफल रेडर हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com