मुंबई। पीरामल ग्रुप की रियल एस्टेट शाखा पीरामल रियल्टी ने अपने रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के पोर्टफोलियो के लिये पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड़ को अपना ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाया है। इन प्रोजेक्ट्स में पीरामल महालक्ष्मी (जैकब सर्कल), पीरामल वैकुंठ (ठाणे), पीरामल रेवांटा (मुलुंड), पीरामल अरण्य (भायखला) और हमारा अत्याधुनिक कमर्शियल प्रोजेक्ट पीरामल अगस्त्य (कुर्ला) शामिल हैं।
इस गठजोड़ के तहत, राहुल द्रविड़ ब्राण्ड के एक अनुभवी एम्बेसेडर के तौर पर पीरामल रियल्टी से जुड़ेंगे और भावनात्मक तरीके से पीरामल रियल्टी के प्रमुख मूल्यों को प्रदर्शित करेंगे। वे घर का मालिक बनने के महत्व पर अपने सिग्नैचर मैसेजेस के साथ ग्राहकों से सीधे बात करेंगे। मैदान पर अपने भरोसेमंद, केन्द्रित और हमेशा सकारात्मक रहने वाले अप्रोच के साथ, राहुल द्रविड़ को पीरामल रियल्टी के प्रमुख मूल्यों जैसे ज्ञान, कार्यवाही, फिक्र और प्रभाव को अपनाते हुए दिखाया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के यह भूतपूर्व कप्तान अपने भरोसेमंद और शांत स्वभाव के लिये जाने जाते हैं।
राहुल द्रविड़ ने चुनौतीपूर्ण मैचों या परिस्थितियों में हमेशा ''ज्ञान" और ''कड़ी मेहनत" के मंत्र को अपनाया है। पीरामल रियल्टी की भी यही विचारधारा है और उसका लक्ष्य ग्राहक-केन्द्रित होने, आर्किटेक्चरल डिजाइन, गुणवत्ता और सुरक्षा के लिये गोल्ड स्टैण्डर्स सेट कर लोगों के जीवन को समृद्ध बनाना है। पीरामल रियल्टी और राहुल द्रविड़ के बीच यह गठबंधन लोगों को समझने और उनकी फिक्र करने की राहुल की तत्परता दिखाता है। इसके अलावा, राहुल अपनी द्रढ़ता का प्रदर्शन भी करेंगे, जो अपने डेवलपमेंट्स में लोगों को घर का एहसास देने के पीरामल रियल्टी के वादे के अनुरूप है।
पीरामल रियल्टी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर गौरव साहनी ने कहा, ''राहुल द्रविड़ लोगों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव लाने के हमारे दर्शन को चरितार्थ करते हैं। एक कंपनी के तौर पर हम बेहतरीन ग्राहक अनुभव देने के लिये लगातार विकास कर रहे हैं, जिसमें उपभोक्ता की भावनाओं को समझने से लेकर ऐसे डेवलपमेंट्स का निर्माण तक शामिल है, जो समुदाय-निर्माण को प्रोत्साहित करते हैं। राहुल द्रविड़ को अपने साथ शामिल करने से हमें ''ठीक करने और अच्छा करने" के अपने उद्देश्य में मदद मिलेगी, क्योंकि वह केवल एक इंटरनेशनल स्पोर्ट्स आइकॉन नहीं हैं, बल्कि दुनिया के कई लोगों के लिये प्रेरणा के स्रोत भी हैं। भरोसेमंद, प्रमाणिक, सच्चा और प्रभावी होने के राहुल द्रविड़ के गुण बिलकुल हमारे ब्राण्ड के मूल्यों जैसे हैं।''
इस गठबंधन पर अपनी बात रखते हुए, राहुल द्रविड़ ने कहा, ''परिवार और दोस्तों के सहयोग, मार्गदर्शन और आश्वासन के बिना खेलों में कॅरियर बनाना असंभव है। कठिन समय में और हमेशा ही हमें घर की याद आती है। इस ब्राण्ड के एडवोकेट के तौर पर पीरामल रियल्टी के साथ जुड़ना मेरे लिये खुशी की बात है, क्योंकि वे पूरी प्रक्रिया में सर्वश्रेष्ठ देने की मेरी अपनी मान्यता के अनुसार चलते हैं।''
मौजूदा महामारी से आई चुनौतियों और बाधाओं के बावजूद भारत के रियल एस्टेट बाजार ने मजबूती से रिकवरी की है, क्योंकि लोगों को सुरक्षित माहौल में रहने का महत्व समझ आया है। वर्ष 2020 की तीसरी और चौथी तिमाही में बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई थी, जो जून 2021 तक जारी रही। उपभोक्ता के व्यवहार में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं, जिनसे नए ट्रेंड्स देखने को मिल रहे हैं। गेटेड कम्युनिटीज और अत्याधुनिक सुविधाओं ने घर से मिलने वाली सुरक्षा का बोध दिया है। इस नये गठबंधन का प्रचार एक चौतरफा मार्केटिंग कैम्पेन द्वारा किया जाएगा, जिसमें प्रिंट, डिजिटल, आउटडोर और सोशल मीडिया की भूमिका होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।