फिल सिमंस ने वेस्टइंडीज बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन का भरोसा जताया
पोर्ट ऑफ स्पेन। वेस्टइंडीज के प्रमुख कोच फिल सिमंस का मानना है कि अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप से पहले टीम की सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी कि वह बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर तक टिकें। 2019 विश्व कप के बाद 39 पारियों में वेस्टइंडीज ने केवल छह बार पूरे 50 ओवर खेले हैं और 13 में से नौ सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़ा है,जिसमें इस साल घर पर आयरलैंड के विरुद्ध एक सीरीज शामिल है।
भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले सिमंस ने कहा, हमें 50 ओवर खेलने होंगे और इसके लिए अच्छी साझेदारियां निभानी होंगी। किसी ना किसी को शतक लगाने की जिम्मेदारी लेनी होगी। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज ने एक बार भी विपक्ष को ऑल आउट नहीं किया, लेकिन सिमंस ने गेंदबाजी और फिल्डिंग की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, हम गेंदबाजी और फील्डिंग में रोज सुधार देख रहे हैं। लोग कह सकते हैं कि हम और विकेट ले सकते थे, लेकिन उन सब मैचों में भारी रोलर के चलने के बाद दूसरी पारी में विकेट बल्लेबाजी के लिए और आसान खेल रही थी। गेंदबाज अच्छा कर रहे हैं और हमें विपक्ष को बांधकर और विकेट निकालने होने होंगे।
सिमंस ने बल्लेबाजों पर भरोसा जताते हुए बताया कि काफी हद तक उनकी मुश्किलें इस वजह से आई कि बांग्लादेश के खिलाफ तीनों मैच में प्रॉविडेंस की पिच भारतीय उपमहाद्वीप की किसी पिच की तरह खेली। बांग्लादेश से सीरीज 3-0 से हारने के बाद कप्तान निकोलस पूरन ने पिचों के व्यवहार पर निराशा जताई थी।
सिमंस ने कहा, आप बल्लेबाजों की परख अच्छी विकेटों पर कर सकते हैं। हमारे बल्लेबाजों ने नीदरलैंड्स और पाकिस्तान में अच्छा किया था। उसके बाद घर पर ऐसी विकेटों पर आपको संघर्ष करना पड़ता है। हालांकि मैं यह भी मानता हूं कि हम अधिक जुझारूपन के साथ बल्लेबाजी कर सकते थे। मुझे लगता है यह (पोर्ट-ऑफ-स्पेन) विकेट बेहतर होंगे और मुझे यकीन है कि हमारी बल्लेबाजी भी बेहतर होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।