राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में युवा खिलाड़ी हैदर अली को प्रभावशाली प्रदर्शन का इनाम दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा इंग्लैंड में तीन टेस्ट और तीन अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों के लिए 29 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया गया है। तेज गेंदबाज सोहेल खान ने 4 साल बाद राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है। इंग्लैंड का यह दौरा अगस्त-सितंबर में शुरू होगा। इस दौरे पर जैविक सुरक्षित माहौल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को रखा जाएगा।
युवा हैदर अली को मिला मौका
19 वर्षीय हैदर अली ने साल 2019-20 के सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, इसके अलावा उन्होंने साल 2020-21 सत्र के इमर्जिंग अनुबंध में भी जगह बनाई थी। हैदर अली पाकिस्तान अंडर-19 टीम के काफी सफल बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनकी उपलब्धियों के मद्देनजर उन्हें इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम में जगह दी है।
जानकारी के लिए बता दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरिस सोहेल के दौरे से हटने के बाद टीम की घोषणा हुई है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दोनों खिलाड़ी व्यक्तिगत कारणों से अब टीम का हिस्सा नहीं है, इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि आमिर ने हटने का फैसला किया है, ताकि वह अगस्त में अपने बच्चे के जन्म पर यहां रह सकें, जबकि हैरिस ने वैश्विक महामारी के कारण दौरे से हटने का विकल्प चुना है।
इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस प्रकार है:
आबिद अली, फखर जमां, इमाम उल हक, शान मसूद, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (टेस्ट उप-कप्तान और टी-20 कप्तान), असद शफीक, फवाद आलम, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज, इमाद वसीम, काशिफ भट्टी, शादाब खान और यासिर शाह.
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में बिलाल आसिफ, इमरान बट, मूसा खान और मोहम्मद नवाज को रखा गया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।