पॉल,मारिया क्रोएशिया का सामना करने के लिए स्वस्थ:लियोनेल स्कालोनी
पॉल,मारिया क्रोएशिया का सामना करने के लिए स्वस्थ:लियोनेल स्कालोनीSocial Media

फीफा विश्व कप सेमीफाइनल में पॉल, मारिया क्रोएशिया का सामना करने के लिए स्वस्थ : लियोनेल स्कालोनी

अर्जेंटीना के रोड्रिगो डी पॉल और एंजेल डि मारिया अपनी-अपनी चोटों से उबर चुके हैं और अब वे फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में क्रोएशिया का सामना करने के लिए तैयार हैं।
Published on

दोहा। अर्जेंटीना के रोड्रिगो डी पॉल और एंजेल डि मारिया अपनी-अपनी चोटों से उबर चुके हैं और अब वे फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में क्रोएशिया का सामना करने के लिए तैयार हैं।अल्बिसेलेस्टे के फुटबॉल प्रबंधक लियोनेल स्कालोनी ने यह जानकारी दी। प्रबंधक लियोनेल ने कहा, "हम लोग मिलकर कल तक निर्णय ले लेंगे कि पॉल और मारिया दोनों चोट से उबरने के बाद, क्रोएशिया का सामना करने के लिए कितने स्वस्थ हैं और वे मैदान में कितने मिनट तक डटे रह सकते हैं?” उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि वे दोनों खेलने के लिए अब स्वस्थ हैं।

उन्होंने बताया कि डि पॉल को हैमस्ट्रिंग की समस्या और डी मारिया क्वाड्रिसेप्स स्ट्रेन से जूझ रहे थे। क्रोएशिया अब तक अपने दो नॉकआउट मैचों में जापान और ब्राजील पर लगातार पेनल्टी-शूटआउट जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गया, जबकि अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से और नीदरलैंड को पेनल्टी पर हराकर अपना आगे का रास्ता साफ कर लिया। नीदरलैंड के खिलाफ इस खेल में दोनों खिलाड़ियों को दूसरा पीला कार्ड मिलने के बाद अर्जेंटीना के गोंजालो मोंटिएल और मार्कोस एक्यूना के बिना सेमीफाइनल होगा। गौरतलब है कि क्रोएशिया के पास कोई व्यवधान नहीं है और न ही टीम से किसी खिलाड़ी के घायल होने की सूचना है। प्रबंधक स्कालोनी ने कहा कि उनके लिए शारीरिक समस्याओं से कहीं बढ़कर सफलता सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर रही। उन्होंने कम समय में अच्छा प्रदर्शन किया हैं और अब टीम में दो खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं उन्हें मंजूरी मिल गयी है। तो अब आगे का सफर तय करने की योजना बनाने के लिए बेहतर स्थिति है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com