पाटीदार एड़ी की चोट के कारण आईपीएल से बाहर
पाटीदार एड़ी की चोट के कारण आईपीएल से बाहरSocial Media

पाटीदार एड़ी की चोट के कारण आईपीएल से बाहर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के मध्यक्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार एड़ी की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2023 सीजन से बाहर हो गए हैं।
Published on

कोलकाता। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के मध्यक्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार एड़ी की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल)-2023 सीजन से बाहर हो गए हैं। आरसीबी ने मंगलवार को एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी देते हुए कहा, “दुर्भाग्य से, एड़ी की चोट के कारण रजत पाटीदार आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। हम रजत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और इस प्रक्रिया के दौरान उनका समर्थन करना जारी रखेंगे।”

फ्रेंचाइजी ने बताया कि टीम प्रबंधन फिलहाल पाटीदार के प्रतिस्थापन पर विचार नहीं किया है।पाटीदार इस साल आरसीबी के पहले मैच में हिस्सा नहीं ले सके, हालांकि पिछले सीजन में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया था। पाटीदार ने आईपीएल 2022 में आठ मैच खेलकर 55.50 की औसत से 333 रन बनाए थे। उन्होंने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट के विरुद्ध मैच जिताऊ शतक जड़कर सबकी वाहवाही भी बटोरी थी।

पाटीदार का टूर्नामेंट से बाहर होना आरसीबी के लिए बड़ा झटका है क्योंकि उनसे पहले जोश हेजलवुड और रीस टॉपलीटॉपले भी चोटग्रस्त हो चुके हैं। हेजलवुड एड़ी की चोट के कारण आईपीएल के शुरुआती हिस्से में नहीं खेल सकेंगे, हालांकि फ्रेंचाइजी ने टॉपली की चोट पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। आरसीबी फिलहाल अपने अगले आईपीएल मैच के लिए कोलकाता में है जहां उसे गुरुवार को मेजबान टीम का सामना करना है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभु देसाई, अनुज रावत, मनोज भांडगे, महिपाल लोमरोर, डेविड विली, सिद्दार्थ कौल, सोनू यादव, राजन कुमार, अविनाश सिंह, फिन एलेन, हिमांशु शर्मा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com