गेल के तूफान के बाद गरजे पठान बंधु, भीलवाड़ा प्लेआफ में

पठान बंधुओं की विस्फोटक पारियों की बदौलत भीलवाड़ा किंग्स ने लीजेंड लीग के 11वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
गेल के तूफान के बाद गरजे पठान बंधु, भीलवाड़ा प्लेआफ में
गेल के तूफान के बाद गरजे पठान बंधु, भीलवाड़ा प्लेआफ मेंSocial Media
Published on
2 min read

जोधपुर। पठान बंधुओं (यूसुफ पठान और इरफान पठान) की विस्फोटक पारियों की बदौलत भीलवाड़ा किंग्स ने लीजेंड लीग के 11वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है। बरकतउल्लाह स्टेडियम पर ‘यूनीवर्स बाॅस’ यानी क्रिस गेल की 40 गेंदों पर 68 रन की तूफानी पारी की मदद से गुजरात जायंट्स निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 186 रन बनाये, जिसके जवाब में युसुफ पठान (18 गेंदों पर 39 रन) और इरफान पठान (14 गेंदों पर 26 रन) की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत भीलवाड़ा ने दो गेंद शेष रहते जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया है।

भीलवाड़ा की शुरूआत अच्छी रही और सलामी जोड़ी ने स्कोर को 57 रनों पर पहुंचा दिया मगर इस बीच मोर्ने वैन वायको का विकेट गिरने के बाद रनों की रफ्तार धीमी पड़ गयी, जबकि 12वें ओवर में विलियम पोर्टरफील्ड (37 गेंदों में 40 रन) का विकेट गिरने के बाद टीम पर संकट के बादल मंडराने लगे थे मगर युसुफ ने चार छक्के और एक चौके की मदद से 18 गेंदों में 39 रन ठाेक कर मैच में फिर से रोमांच भर दिया। मैच के 16वें ओवर में यूसुफ के आउट होने के बाद इरफान और जेसल कारिया (39 नाबाद) ने अपनी टीम को जीत दिलाकर प्लेआफ में जगह बनायी।

इससे पहले जायंट्स ने कैरिबियाई ओपनरों लेंडल सिमंस और क्रिस गेल के साथ स्कोरबोर्ड को चलाने की शुरूआत की। पांचवें ओवर में लेंडल (22) के आउट होने के बाद कप्तान पार्थिव पटेल और केविन ओ ब्रिआन के रूप में दो और महत्वपूर्ण विकेट अगले ही ओवर में गंवा दिये। दोनो बल्लेबाज युसुफ का शिकार बने। हालांकि एक छोर पर डटे गेल ने आठवें ओवर में तीन चौके और दो छक्के जड़ कर युसुफ के भय को समाप्त किया। गेल के अलावा यशपाल सिंह ( 37 गेंदो में 58 रन) ने जायंट्स को चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में महती भूमिका अदा की। प्लेऑफ में पहुंचने वाली भीलवाडा दूसरी टीम है। इससे पहले इंडिया कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। प्लेऑफ के लिये अब गुजरात जायंट्स और मणिपाल टाइगर्स आमने सामने होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com