पाकिस्तान के नए कोच ने माना बाबर आजम को कोहली बनने में लगेंगे 5 साल

यूनिस खान के मुताबिक पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी बाबर आजम आने वाले 5 साल में विराट की तरह क्रिकेट के दिग्गज बनने का बूता रखते हैं।
पाकिस्तान के नए कोच ने माना बाबर आजम को कोहली बनने में लगेंगे 5 साल
पाकिस्तान के नए कोच ने माना बाबर आजम को कोहली बनने में लगेंगे 5 सालAnkit Dubey -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज और मौजूदा समय में पाकिस्तानी बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाने वाले यूनिस खान का मानना है कि क्रिकेट में तुलना पर उनका विश्वास नहीं है, लेकिन उनके मुताबिक पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी बाबर आजम आने वाले 5 साल में विराट की तरह क्रिकेट के दिग्गज बनने का बूता रखते हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी माना कि बाबर आजम बड़े बल्लेबाज हैं और उनमें कई रिकॉर्ड तोड़ने की भी क्षमता है।

पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच ने दिया यह बयान

पाकिस्तान के नए बल्लेबाजी कोच बने यूनिस खान ने कहा कि मुझे तुलना पसंद नहीं है, कोहली इस समय बढ़िया फॉर्म में है और दुनिया के बड़े बल्लेबाज हैं, उन्होंने सभी प्रारूपों में बढ़िया प्रदर्शन किया है, बाबर ने भी सभी प्रारूपों में अच्छा खेला, लेकिन कोहली इस समय जहां है, वहां बाबर को पहुंचने में करीब 5 साल लगेंगे, इसके बाद ही तुलना करना सही होगा।

यूनिस खान ने यह भी कहा कि बाबर आजम पर ज्यादा अपेक्षाएं डालना ठीक नहीं है, उन्हें समय देना होगा, ताकि वह आने वाले वक्त में सचिन तेंदुलकर या जावेद मियांदाद जैसे दिग्गज बन सके।

बाबर आजम ने बताया कैसा होगा अब क्रिकेट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए सीमित ओवरों में कप्तानी करने वाले बाबर आजम का मानना है कि आने वाले समय में खाली स्टेडियमों में दर्शकों के बिना क्रिकेट खेलना प्रथम श्रेणी क्रिकेट की तरह होगा, इस तरह के माहौल में ढलने में शुरू में काफी मुश्किल होगी।

आपको बता दें वैश्विक महामारी के चलते क्रिकेट को फिर से शुरू करने के लिए आईसीसी ने कई नियमों में बदलाव किए हैं, जिनमें गेंद को लार से चमकाने की अनुमति नहीं होगी, इसके अलावा खाली स्टेडियमों में दर्शकों के बिना खेल खेला जाएगा। इसके अलावा और भी नियम बनाए गए हैं, फिलहाल यह वैश्विक महामारी के चलते अस्थाई नियम है, जिन्हें बदला भी जा सकता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com