राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की T20 सीरीज में पाकिस्तान को आखिरकार जीत मिल ही गई, पाकिस्तान की टीम ने इस दौरे पर पहली जीत हासिल की है। यह T20 सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है। तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में टॉस हारकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते चार विकेट खोकर 190 रन बनाए थे। इंग्लैंड जवाब में 185 रनों पर 8 विकेट खोकर मैच गंवा बैठी। पाकिस्तान को इस मुकाबले में 5 रनों से जीत हासिल हुई है।
मोहम्मद हफीज और हैदर अली ने बनाए अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत काफी खराब रही, कप्तान बाबर आजम और फखर जमान जल्दी पवेलियन लौट गए, इसके बाद मोहम्मद हफीज और हैदर अली ने पाकिस्तानी टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की, मोहम्मद हफीज ने इस पारी में सबसे ज्यादा 86 रन बनाए। अपना पदार्पण मैच खेल रहे हैदर अली ने भी 54 रनों की शानदार पारी खेली।
इंग्लैंड की हार का कारण
191 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम का पहला विकेट काफी जल्दी गिर गया था, टीम लड़खड़ा गई और लगातार विकेट खोती रही। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, इंग्लैंड से केवल मोईन अली 33 गेंदों में 61 रन बना पाए, लेकिन यह पारी इंग्लैंड को जीत दिलाने में सफल साबित नहीं हुई। पाकिस्तानी गेंदबाज अफरीदी और वहाब रियाज़ ने दो-दो विकेट लेकर इंग्लैंड को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मोहम्मद हफीज मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज भी रहे, उन्होंने दूसरे टी-20 में भी 69 रन बनाए थे, जबकि पहला टी-20 बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।