मुल्तान में खेले जाएंगे पाकिस्तान - वेस्टइंडीज के बीच वनडे मुकाबले
कराची। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के साथ होने वाली घरेलू सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया है। रावलपिंडी के पड़ोसी शहर इस्लामाबाद में चल रही राजनीतिक अस्थितरा के कारण अब वनडे मुकाबले मुल्तान में खेले जाएंगे। मैदान के अलावा कार्यक्रम में और कोई बदलाव नहीं किया गया है और वनडे सुपर लीग के यह मैच आठ, 10 और 12 जून को खेले जाएंगे।
वनडे मैच रावलपिंडी में खेले जाने थे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मुल्तान को बैक-अप के तौर पर रखा था। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान संभावित रूप से आने वाले दिनों में राजधानी में विरोध रैलियों की योजना बना रहे हैं। मूल विरोध रैली 25 मई को हुई थी, लेकिन आने वाले दिनों में इस तरह की और रैलियों के होने की संभावना है। मुल्तान इकलौता बैक-अप मैदान था,क्योंकि कराची और लाहौर में नई पिच लगाई जा रही है, जबकि पेशावर के स्टेडियम में नवीनीकरण का काम चल रहा है।
दक्षिण पंजाब में स्थित मुल्तान में मैच वाले दिनों पर तापमान के 40 डिग्री रहने की उम्मीद है। गर्म मौसम के कारण पाकिस्तान ने इससे पहले इस महीने में कभी उच्च स्तरीय क्रिकेट का आयोजन नहीं किया है। गर्मी के मौसम में पीसीबी ने अपने ज्यादातर कैंप उत्तरी इलाकों में आयोजित किए हैं जहां मौसम थोड़ा बेहतर रहता है। पिछले साल बोर्ड ने महिला टीम के लिए मुल्तान में कैंप रखा था, जिसे गर्म मौसम के कारण रद्द करना पड़ा था। गर्म मौसम को ध्यान में रखते हुए वनडे मैच शाम चार बजे शुरू होंगे।
पांच जून को मुल्तान रवाना होने से पहले पाकिस्तान टीम चार दिन लाहौर में अभ्यास करेगी। छह जून को वेस्टइंडीज टीम इस्लामाबाद पहुंचेगी और चार्टर फ्लाइट के जरिए मुल्तान जाएगी। यह वनडे सीरीज पिछले साल दिसंबर में खेली जानी थी, लेकिन वेस्टइंडीज टीम में कोरोना संक्रमण के बाद दौरे को बीच में स्थगित कर दिया गया था। इस सीरीज में बायो-बबल नहीं होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।