सैफ कप : पाकिस्तान को भारत का वीजा मिला
नई दिल्ली। कर्नाटक के बेंगलुरु में 21 जून से होने वाली दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (सैफ) चैंपियनशिप के लिये पाकिस्तान पुरुष फुटबॉल टीम को भारत का वीजा मिल चुका है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव शाजी प्रभाकरण ने यूनीवार्ता को सोमवार को यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि जियो न्यूज की ओर से आज प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रभाकरण ने पाकिस्तानी टीम को सोमवार तक वीज़ा मिलने की बात कही थी। पाकिस्तान टीम के अधिकारियों ने आज शाम मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुइस में भारतीय दूतावास जाकर पूरी टीम के पासपोर्ट प्राप्त किये।
पासपोर्ट मिलने के बाद पाकिस्तान फुटबॉल संघ (पीएफएफ) ने ट्वीट किया, "आप से जल्द मिलते हैं भारत।" पाकिस्तान सैफ चैंपियनशिफ में अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को रात 7:30 बजे भारत के खिलाफ करेगा। यह नौ साल में पाकिस्तान फुटबॉल टीम का पहला भारत दौरा होगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम को रविवार सुबह भारत के लिये रवाना होना था, लेकिन समय पर वीजा न मिलने के कारण ऐसा नहीं हो सका। पाकिस्तान टीम इस समय मॉरीशस में है, जहां वह मेज़बान मॉरिशस, केन्या और ड्जिबूटी के विरुद्ध मैत्री मैच खेलने गयी थी। पाकिस्तान को अगर सोमवार को भी वीजा नहीं मिल पाता तो उसे अपने खर्चे पर मॉरीशस में रुकना पड़ सकता था। टीम अगर मंगलवार सुबह तक भारत नहीं पहुंचती तो उसके लिये भारत के विरुद्ध अपना पहला मैच खेलना मुश्किल होता।
जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान टीम के एक सूत्र ने कहा था, “आप नहीं समझ सकते कि हम पिछले तीन दिनों में किस तनाव से गुजरे हैं। सभी चिंतित हैं कि हमें वीजा मिलेगा या नहीं। सभी खिलाड़ी सैफ कप को लेकर उत्साहित थे लेकिन वीjaकी समस्या ने उन्हें चिंता में डाल दिया है।” सूत्र ने कहा था, “अगर हम 21 जून या मैच से एक रात पहले भारत पहुंचे तो आयोजकों को भारत के खिलाफ हमारा मुकाबला स्थगित करना चाहिये।”
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।