इंग्लैंड रवाना हुई पाकिस्तान क्रिकेट टीम, किया सभी नियमों का पालन
राज एक्सप्रेस। वैश्विक महामारी के इस दौर में पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो चुकी है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच मिस्बाह उल हक के साथ इंग्लैंड दौरे के लिए पूरी टीम रवाना की गई। इस दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच और 3 टी20 मैचों की सीरीज का हिस्सा बनना है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी 20 सदस्यों का यात्रा से पहले कोरोना परीक्षण किया गया था। जिनमें वैश्विक महामारी कोरोना के लक्षण पाए गए, उन्हें इंग्लैंड जाने की अनुमति नहीं दी गई, इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने के दौरान खिलाड़ियों और सभी स्टाफ ने महामारी के दौरान पालन किए जाने वाले निर्देशों का पूर्ण रुप से पालन किया।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी जानकारी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी गई है, साथ ही फोटो भी साझा किए गए हैं। सोशल मीडिया पर साझा किए गए फोटो में देखा जा सकता है कि सभी सामाजिक दूरी और नियमों का पालन कर रहे हैं। वैश्विक महामारी के कारण मार्च से क्रिकेट का खेल बंद है, जिसकी शुरुआत इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की सीरीज के साथ हो रही है, इस सीरीज के खत्म होते ही पाकिस्तान इंग्लैंड से भिड़ेगा।
आपको बता दें पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड पहुंचते ही 14 दिन के लिए एकांतवास में रहेगी।इसके बाद उन्हें 13 जुलाई को डर्बीशायर के ग्राउंड पर अभ्यास के लिए भेजा जाएगा। पाकिस्तान टीम का अभ्यास जारी रहेगा। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की सीरीज 28 जुलाई तक चलेगी, जिसके बाद पाकिस्तान अपनी सीरीज का आगाज करेगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।