हाइलाइट्स:
तेजी से फिटनेस हासिल करने मिल रही आर्मी ट्रेनिंग।
ट्रेनिंग में स्नाइपर चलाना और पहाड़ चढ़ना सीख रहे खिलाड़ी।
मिस्बाह उल्लहक की कप्तानी में भी हो चुकी है ऐसी ट्रेनिंग।
इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी-20 क्रिकेट विश्व कप के लिए अपनी ट्रेनिंग के कारण चर्चा में है। पिछले 10 दिनों से टीम के खिलाड़ी जमकर विश्व कप की तैयारियां कर रहे हैं। खास बात यह है, कि तैयारी गेंद या बल्ले से नहीं बल्कि स्नाइपर चलाकर और पत्थर उठाकर हो रही है। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इन दिनों पाकिस्तान की आर्मी से फिटनेस ट्रेनिंग ले रहे हैं। इस खास ट्रेनिंग के लिए क्रिकेट बोर्ड ने 29 खिलाड़ियों को चुना है।
पत्थर उठाने से लेकर स्नाइपर चलाने तक की ट्रेनिंग
विश्व कप से पहले PCB ने अपने खिलाड़ियों की फिटनेस के लिए आर्मी ट्रेनिंग कैंप आयोजित कराया है। इस कैंप में खिलाड़ियों को पाकिस्तानी आर्मी द्वारा स्नाइपर चलाने, पहाड़ पर चढ़ने, पत्थर उठाकर चढ़ने जैसी ट्रेनिंग दी जा रही है। इस दौरान खिलाड़ी रस्सी पर चढ़ने, दूसरे खिलाड़ी को उठाकर भागने, बॉल थ्रो करने, और अन्य एडवेंचर एक्टिविटी भी कर रहे हैं। इन एक्टिविटी के वीडियो खिलाड़ियों द्वारा सोशल मीडिया पर भी साझा किये गए हैं।
खिलाड़ियों की फिटनेस सुधारना चाहता है बोर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से मार्च महीने में ही टीम के खिलाड़ियों के लिए आर्मी फिटनेस कैंप आयोजित करने का ऐलान कर दिया गया था। पाकिस्तान सुपर लीग खत्म होने के बाद 25 मार्च से इस कैंप की शुरुआत हुई। कैंप 8 अप्रैल तक चलेगा। PCB चीफ के मुताबिक इसका मकसद तेजी से खिलाड़ियों की फिटनेस हासिल करना है।
दरअसल 18 अप्रैल से पाकिस्तान की टीम घर में न्यूजीलैंड से मुकाबले खेलेगी। इसके बाद मई में पाकिस्तान को आयरलैंड और इंग्लैंड का भी दौरा करना है। जिसके ठीक बाद विश्व कप शुरु हो जाएगा। इस व्यस्त शेड्यूल में खिलाड़ियों की फिटनेस बनाए रखने के लिए, बीच में मिले थोड़े समय में आर्मी कैंप आयोजित किया गया है। इस कैंप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 29 खिलाड़ियों को चुना है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी ट्रेनिंग
यह पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान टीम के खिलाड़यों को देश की आर्मी द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके पहले मिस्बाह उलल्हक की कप्तानी में भी पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों को इस ही तरह आर्मी ट्रेनिंग दी गई थी। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम कुछ समय के लिए टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर भी पहुंची थी।
जून में शुरु होगा टी-20 विश्व कप
1 जून से अमेरिका में टी-20 विश्व कप खेला जाना है। 29 जून को विश्व कप का फाइनल मुकाबला होगा। विश्व कप में इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून, रविवार को होगा। भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।