पाकिस्तान को भरोसा, वार्म अप मैच से पहले मिल जाएगा वीजा
हाइलाइट्स :
भारत में पांच अक्टूबर से क्रिकेट विश्व कप शुरू।
पाकिस्तानी टीम काे भरोसा है कि वार्म अप मैच से पहले टीम को वीजा मिल जाएगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की टीम को शुक्रवार तक विश्व कप के लिये भारतीय वीज़ा नहीं मिल सका।
विश्व कप के लिए यात्रा करने वाली नौ टीमों में पाकिस्तान इकलौती ऐसी टीम है जो अपने वीज़ा का इंतज़ार कर रही है।
पाकिस्तान की टीम ने 2016 में आखिरी बार टी20 विश्वकप खेलने भारत आयी थी।
लाहौर। भारत में पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए अपने किट बैग तैयार कर रही पाकिस्तानी टीम काे भरोसा है कि हैदराबाद में 29 सितंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म अप मैच से पहले टीम को वीजा मिल जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की टीम को शुक्रवार तक विश्व कप के लिये भारतीय वीज़ा नहीं मिल सका था हालांकि इसके लिये आवेदन पहले ही कर दिया गया था मगर भरोसा है कि वर्ल्ड कप के वार्म अप मैच से पहले टीम को वीजा मिल जायेगा।
दरअसल, पाकिस्तान की टीम विश्व कप से पहले दुबई में कुछ दिन रहकर टूर्नामेंट की तैयारी करना चाहती थी मगर वीज़ा मिलने में देरी के चलते उन्होने अपने कार्यक्रम में फेरबदल कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक वीजा में देरी के चलते पाकिस्तान की टीम अपनी सीधी उडान से हैदराबाद आने की सोच रही है। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो से प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व कप के लिए यात्रा करने वाली नौ टीमों में पाकिस्तान इकलौती ऐसी टीम है जो अपने वीज़ा का इंतज़ार कर रही है। दोनों देशों के बीच राजनैतिक तनाव के चलते वीज़ा लेने की प्रक्रिया काफ़ी जटिल है। पाकिस्तान की टीम ने 2016 में आखिरी बार टी20 विश्वकप खेलने भारत आयी थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।