रिजवान को बधाई देते भारतीय कप्तान विराट कोहली
रिजवान को बधाई देते भारतीय कप्तान विराट कोहलीSyed Dabeer Hussain - RE

Ind vs Pak : पाकिस्तान ने भारत को टी-20 विश्व कप में 10 विकेट से हराया

पाकिस्तान ने अपने सलामी बल्लेबाजों कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच 152 रन की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की मदद से भारत को 10 विकेट से हराया।
Published on

दुबई। पाकिस्तान ने अपने सलामी बल्लेबाजों कप्तान बाबर आजम (नाबाद 68) और मोहम्मद रिजवान (नाबाद 79) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच 152 रन की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की मदद से भारत को आईसीसी टी 20 विश्व कप में रविवार को एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से हराकर भारत के खिलाफ विश्व कप में पांच मैच लगातार हारने के गतिरोध को तोड़ दिया।

भारत ने कप्तान विराट कोहली की 49 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के से सजी 57 रन की जबरदस्त पारी से 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 152 रन बनाकर आसान जीत हासिल की।

भारत ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 विश्व कप में अपने सभी पांच मुकाबले जीते थे लेकिन भारतीय गेंदबाज इस मुकाबले में एक भी पाकिस्तानी विकेट नहीं चटका पाए। जिस मैच को महामुकाबले की संज्ञा दी जा रही थी वह पूरी तरह एकतरफा साबित हुआ।

रोहित शर्मा को ड्राप करने वाले सवाल पर कुछ ऐसा था विराट का रिएक्शन :

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विराट कोहली से इशान किशन को रोहित शर्मा की जगह खिलाने के जवाब में पत्रकार से ही पूछ लिया कि आप ही बता दीजिये कि क्या रोहित शर्मा को मैच से ड्राप करना कितना सही है? इस सवाल से विराट कोहली स्तब्ध हो गए और बाद में बोले ऐसे मूर्खतापूर्ण सवाल न पूछे तो बेहतर होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com