Asia Cup : पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से रौंदा
शारजाह। पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (78 नाबाद) की अर्धशतकीय पारी के बाद शादाब खान (चार विकेट) और मोहम्मद नवाज (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत हॉन्ग कॉन्ग को एशिया कप 2022 में शुक्रवार को 155 रन से रौंदकर सुपर-4 में कदम रखा। पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 20 ओवर में 194 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में हॉन्ग कॉन्ग महज 38 रन पर सिमट गई। पाकिस्तानी गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए शादाब ने 2.4 ओवर में मात्र आठ रन देकर चार विकेट लिए, जबकि नवाज ने दो ओवर में पांच रन देकर तीन विकेट झटकाए।
इससे पहले पाकिस्तान को मोहम्मद रिजवान (78 नाबाद) और फखर जमान (53) के अर्धशतकों के बाद खुशदिल शाह (35 नाबाद) की विस्फोटक पारी ने 194 रन तक पहुंचाया। हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को नौ रन पर पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद रिजवान और जमान की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिये 115 रन जोड़े और पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में ला दिया।
रिजवान ने 57 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की बदौलत 78 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि जमान ने 41 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के जड़ते हुए 53 रन बनाए। पारी के 17वें ओवर में जमान का विकेट गिरने के बाद खुशदिल क्रीज पर आए, जिन्होंने 15 गेंदों पर 233.33 के स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाये। खुशदिल ने मोहम्मद एजाज द्वारा डाले गए 20वें ओवर में चार छक्के जड़े, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने अपने 20 ओवरों में 193 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया। हॉन्ग कॉन्ग की ओर से दोनों विकेट एहसान खान को हासिल हुए, जबकि अन्य गेंदबाजों के हाथ निराशा लगी।
हॉन्ग कॉन्ग की टीम 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। निजाकत खान की टीम के पास शादाब और नवाज की फिरकी का कोई जवाब नहीं था। नसीम खान ने कप्तान निजाकत (08) और बाबर हयात (शून्य) को तीसरे ओवर में चलता किया, जिसके बाद शाहनवाज दहानी ने पांचवें ओवर में यासिम मुर्तजा (02) को पवेलियन लौटाया। इसके बाद शादाब और नवाज ने गेंदबाजी का मोर्चा संभालते हुए अगले पांच ओवर में ही बचे हुए बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया। हॉन्ग कॉन्ग का कोई भी खिलाड़ी 10 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सका और पूरी टीम 10.4 ओवर में 38 रन पर ऑलआउट हो गई।
पाकिस्तान की 155 रन की यह जीत टी20 अंतरराष्ट्रीय में रनों के मामले में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। 38 रन हॉन्ग कॉन्ग द्वारा टी20 अंतरराष्ट्रीय में बनाया गया सबसे छोटा स्कोर है। साथ ही यह पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे छोटा स्कोर है। इस विशाल जीत के साथ पाकिस्तान ने सुपर-4 में जगह बना ली है, जहां वह रविवार को भारत का सामना करेगी। यह अत्यधिक अपेक्षित मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।