हमारी गेंदबाजी सराहनीय थी : रोहित
हमारी गेंदबाजी सराहनीय थी : रोहितSocial Media

हमारी गेंदबाजी सराहनीय थी : रोहित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज से पहला वनडे रविवार को छह विकेट से जीतने का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा कि भारतीय गेंदबाजी काफी सराहनीय थी।
Published on

अहमदाबाद। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज से पहला वनडे रविवार को छह विकेट से जीतने का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा कि भारतीय गेंदबाजी काफी सराहनीय थी। रोहित ने मैच के बाद कहा, ''सच कहूं तो आज कई मौक़ों पर हमने अच्छा खेल दिखाया। हम हर मैच में बेहतर होना चाहते हैं। हम अपनी योजनाओं पर टिके रहे और मुझे बहुत खुशी हुई। हम गेंद के साथ अधिक दबाव बना सकते थे और बल्लेबाजी के दौरान अपनी विकेट बचाकर जीत सकते थे। हम इन मामलों में बेहतर होना चाहेंगे। लेकिन जिस तरह से हमने गेंदबाजी की, वह बहुत सराहनीय था।''

कप्तान ने कहा, ''एक टीम के रूप में हम हर मैच में बेहतर होना चाहते हैं। अगर टीम चाहती है कि हम कुछ बदलाव करें तो हम उससे कतराएंगे नहीं। वनडे क्रिकेट में हमने पिछले कुछ समय में अच्छा किया है और मैं खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की चुनौती देना चाहता हूं। मैंने दो महीनों से क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन मैं घर पर तैयारी कर रहा था। बल्लेबाज के तौर पर आपको लय पकड़नी होती है और अभ्यास सत्र के बाद मुझे आत्मविश्वास था कि मैं अच्छा खेल दिखाऊंगा। इस पिच पर गेंदबाजों के लिए मदद थी इसलिए इस मैच में टॉस बहुत महत्वपूर्ण था। भारत में होने वाले मैचों में आपको अच्छा खेल दिखाना होता है। अगर आप वैसा करेंगे तो आप किसी भी टीम को हरा सकते हैं। हम टॉस पर अधिक निर्भर नहीं होना चाहते हैं।''

अपनी शानदार गेंदबाजी से प्लेयर ऑफ द मैच बने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा, ''जब वॉशिंगटन ने एक ओवर में दो विकेट लिए तब मुझे पता था कि दबाव बल्लेबाजों पर हैं। मुझे पता था कि इस पिच पर गेंद घूम रही थी और मैं आगे गेंदबाजी कर सकता था। मैंने विराट भैया और रोहित भैया से बात की और अपनी लाइन और गति में बदलाव किया। मैं पिच के हिसाब से अपनी गेंदबाजी में बदलाव करता हूं। दक्षिण अफ़्रीका से वापस आने के बाद मैंने हर मैच को तीन-चार बार देखा कि मैं कहां ग़लतियां कर रहा था और मैंने द्रविड़ सर और पारस महाम्ब्रे सर से भी बात की। वेस्टइंडीज के सात-आठ विकेट गिर चुके थे और वह बड़े शॉट लगाने को देख रहे थे। इसलिए मैं रनों पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहा था।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com