DGC Open के दूसरे संस्करण का आयोजन आज से
DGC Open के दूसरे संस्करण का आयोजन आज सेSocial Media

DGC Open के दूसरे संस्करण का आयोजन आज से

भारतीय गोल्फ के घर के रूप में मशहूर दिल्ली गोल्फ क्लब आज से मास्टरकार्ड द्वारा प्रस्तुत डीजीसी ओपन के दूसरे संस्करण का आयोजन करेगा।
Published on

नई दिल्ली। भारतीय गोल्फ के घर के रूप में मशहूर दिल्ली गोल्फ क्लब आज से मास्टरकार्ड द्वारा प्रस्तुत डीजीसी ओपन के दूसरे संस्करण का आयोजन करेगा। करीब छह करोड़ 18 लाख (7.5 लाख अमेरिकी डॉलर) की इनामी राशी वाले इस आयोजन में 50 भारतीयों सहित 35 देशों के 138 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय गोल्फर शिव कपूर ने कहा, “डीजीसी मेरे लिये एक से अधिक तरीकों से घर है। मेरे माता-पिता मुझे यहां छोड़कर चले जाते थे और मैं यहां खेलने और दोस्तों के साथ मस्ती करने में काफी समय बिताता था। वर्षों से यहां खेलकर मुझे अनुभव हासिल हुआ है। मैं अब सर्किट में एक 'सीनियर' खिलाड़ी हूं, तो युवाओं के साथ खेलने से बहुत कुछ सीखने को मिलता है क्योंकि हमें लगातार उनके साथ बने रहने के तरीके खोजने पड़ते हैं। मैं मास्टरकार्ड को एशियाई टूर के इस अनूठे, क्लब के स्वामित्व वाले आयोजन से जुड़ने और वास्तव में इसे दूसरे स्तर पर ले जाने के लिये बधाई देता हूं।"

शिव ने कहा कि ऐसे कई भारतीय हैं जो किसी भी हफ्ते जीत हासिल कर सकते हैं और यह ऐसा ही एक हफ्ता हो सकता है। दिल्ली गोल्फ क्लब के अध्यक्ष केके बजोरिया ने कहा, "डीजीसी उन सभी गोल्फरों का गर्मजोशी से स्वागत करता है जो डीजीसी ओपन के दूसरे संस्करण में भाग लेने आए हैं। खिलाड़ियों से हमें जो प्रतिक्रिया मिली है, वह यह है कि यह कोर्स उत्कृष्ट स्थिति में है। हमारे पास इस सप्ताह एशियाई टूर के शीर्ष 60 पेशेवरों में से 40 के साथ एक उत्कृष्ट क्षेत्र है, इसलिए हम निश्चित रूप से उच्च स्तर के गोल्फ की उम्मीद कर सकते हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com