तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 12 रन पर 2 विकेट , 52 रन की मिली बढ़त
कैनबरा। शुरुआती दो विकेट जल्दी गिरने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ महिला एशेज सीरीज के एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को 52 रन की बढ़त ले ली। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन की खेल समाप्ति तक 4.5 ओवर में दो विकेट पर 12 रन बनाए।
इंग्लैंड के कल के आठ विकेट पर 235 रन के स्कोर से आज का खेल शुरू हुआ। इंग्लैंड ने आज 18.5 ओवर खेले, जिसमें दो विकेट खोते हुए 62 रन और जोड़े। इसमें कप्तान हीथर नाइट का अहम योगदान रहा, जो 17 चौकों और एक छक्के की मदद से 294 गेंदों पर 168 रन बना कर नाबाद रहीं। उन्हें हालांकि पूरी पारी के दौरान दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। इंग्लैंड का 269 के स्कोर पर सोफी एक्लेस्टोन के रूप में नौंवा और 297 के स्कोर पर केट क्रॉस के रूप में दसवां और आखिरी विकेट गिरा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिस पैरी ने सर्वाधिक तीन और एनाबेल सदरलैंड ने दो विकेट लिए। डार्सी ब्राउन, ताहलिया मैकग्राथ, अलाना किंग , जेस जोनासेन और एशले गार्डनर ने एक-एक विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया हालांकि बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत नहीं कर पाया। अनुभवी सलामी बल्लेबाज राचेल हेन्स और एलिसा हीली मशक्कत करती दिखीं और पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड की अनुभवी ऑलराउंडर कैथरीन ब्रंट ने लय बरकरार रखते हुए दोनों ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। हिली के रूप में एक स्कोर पर पहला, जबकि 12 के स्कोर पर हेन्स के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने दिन का दूसरा विकेट गंवाया। इस बीच बारिश की वजह पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर अंपायरों द्वारा खेल समाप्ति की घोषणा की गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।