इंग्लैंड के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर जिम पार्क्स का निधन
इंग्लैंड के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर जिम पार्क्स का निधनSocial Media

इंग्लैंड के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर जिम पार्क्स का निधन

इंग्लैंड व ससेक्स के पूर्व विकेटकीपर जिम पार्क्स का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह इंग्लैंड के सबसे उम्रदराज जीवित टेस्ट क्रिकेटर थे।
Published on

लंदन। इंग्लैंड व ससेक्स के पूर्व विकेटकीपर जिम पार्क्स का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह इंग्लैंड के सबसे उम्रदराज जीवित टेस्ट क्रिकेटर थे। 1954 से 1968 के बीच उन्होंने कुल 46 टेस्ट खेले। हालांकि इसके बाद आठ वर्षों तक वह काउंटी क्रिकेट खेलते रहे। बाद में उन्होंने ससेक्स के मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर भी काम किया जहां वह दो बार क्लब के अध्यक्ष भी रहे। ससेक्स ने पार्क्स के निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें घर पर अचानक गिरने के बाद वर्थिंग के अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

पार्क्स का जन्म क्रिकेट से जुड़ाव रखने वाले परिवार में हुआ था। उनके पिता और चाचा ने करीब 400 बार ससेक्स के लिए खेला था,जबकि उनके बेटे ने हैम्पशायर और केंट के लिए विकेटकीपिंग की थी। पार्क्स ने अपने क्रिकेट की शुरुआत एक लेग स्पिन डालने वाले प्रमुख गेंदबाज के तौर पर की थी। हालांकि बाद में उन्होंने विकेटों के पीछे अपने हाथ आजमाए और उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हजार से ज्यादा विकेटों का पीछा किया। 1949 में 18 वर्ष की उम्र में उन्होंने क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने कुल 739 फर्स्ट क्लास मैच जबकि 132 लिस्ट ए मैच खेले।

पार्क्स ने पाकिस्तान के खिलाफ एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। हालांकि इसके बाद ससेक्स के लिए खेलने के दौरान उन्होंने विकेटकीपिंग शुरु की। 1959-60 में एक वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें इंग्लैंड के टेस्ट एकादश में जगह मिली, जहां उन्होंने एक शतक भी अपने नाम किया। उन्होंने टेस्ट मैचों में कुल 1962 रन बनाए, जबकि विकेटों के पीछे उन्होंने 103 कैच लपके वहीं 11 बार बल्लेबाजों को स्टंप भी किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com