रावलपिंडी। पाकिस्तान (Pakistan) और वेस्ट इंडीज (West Indies) के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का आयोजन रावलपिंडी में किया जाएगा। यह सीरीज साल 2023 के वर्ल्ड कप सुपर लीग (World Cup Super League) का एक हिस्सा है। वेस्ट इंडीज (West Indies) की टीम पांच जून को पाकिस्तान (Pakistan) पहुंचेगी, तथा आठ,10 और 12 जून को मैंच खेले जाएंगे।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो (ESPN Cricinfo) की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) (Pakistan Cricket Board - PCB) का अभी यह तय करना बाकी है कि सीरीज बायो-सिक्योर बबल (कोविड दिशा निर्देश) के तहत खेली जाएगी या पाकिस्तान (Pakistan) पहुंचने के बाद वेस्ट इंडीज (West Indies) की टीम को क्वारंटीन के नियम का पालन करना होगा या नहीं। इस बीच, पीसीबी (PCB) ने पुष्टि की है कि वेस्ट इंडीज (West Indies) अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान (Pakistan) में तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय की श्रृंखला खेलेगा।
यह एकदिवसीय श्रृंखला पहले दिसंबर, 2021 में पाकिस्तान (Pakistan) के वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे का हिस्सा थी। हालांकि उस दौरान वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम में कोरोना (Corona) संक्रमण के कई मामलों की वजह से इसे टाल दिया गया था। उस दौरान मेहमान टीम सिर्फ तीन अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर वहां से वापस लौट आई थी, जिसे पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने 3-0 से जीत लिया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।