NZ vs BAN : टॉम लाथम का दोहरा शतक, बंगलादेश 126 पर ढेर
NZ vs BAN : टॉम लाथम का दोहरा शतक, बंगलादेश 126 पर ढेरSocial Media

NZ vs BAN : टॉम लाथम का दोहरा शतक, बंगलादेश 126 पर ढेर

न्यूजीलैंड ने बंगलादेश के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन सोमवार को छह विकेट पर 521 रन का विशाल स्कोर बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी।
Published on

क्राइस्टचर्च। सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम (252) के दोहरे शतक और डेवोन कॉन्वे (109) के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 315 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बंगलादेश के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन सोमवार को छह विकेट पर 521 रन का विशाल स्कोर बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। बंगलादेश की टीम इसके जवाब में लड़खड़ा गई और 41.2 ओवर में 126 रन पर लुढ़क गई। बंगलादेश पहली पारी में 395 रन से पीछे है और उस पर फॉलोआन का खतरा मंडरा रहा है।

न्यूजीलैंड ने कल के एक विकेट पर 349 रन से आगे खेलना शुरू किया। लाथम ने 186 और कॉन्वे ने 99 रनों से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। कॉन्वे 166 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 109 रन बनाकर रन आउट हो गए। लाथम ने रॉस टेलर के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। टेलर 39 गेंदों में चार चौकों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। टेलर का विकेट 411 के स्कोर पर गिरा। इसके तीन रन बाद हेनरी निकोल्स खाता खोले बिना इबादत हुसैन का शिकार बन गए। डेरिल मिचेल तीन रन बनाकर 423 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।

लाथम ने टॉम ब्लंडेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 66 रन जोड़े। लाथम 252 रन बनाने के बाद मोमिनुल हक की गेंद पर आउट हुए। लाथम ने अपनी मैराथन पारी के लिए 552 मिनट क्रीज पर रहकर 337 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 34 चौके और दो छक्के लगाए। ब्लंडेल ने 60 गेंदों पर नाबाद 57 रन में आठ चौके लगाए। काइल जैमिसन चार रन बनाकर नाबाद रहे। पहले मैच के हीरो इबादत हुसैन को इस पारी में 30 ओवर में 143 रन देकर दो विकेट मिले। शरीफुल इस्लाम को 28 ओवर में 79 रन पर दो विकेट मिले।

न्यूजीलैंड के विशाल स्कोर के जवाब में बंगलादेश की पारी लड़खड़ा गई और 126 रन पर सिमट गई। बंगलादेश ने अपने पांच विकेट मात्र 27 रन तक गंवा दिए। यासिर अली (55) और नुरुल हसन (41) ने छठे विकेट की साझेदारी में 60 रन जोड़े लेकिन इस साझेदारी के टूटते ही बंगलादेश की पारी को सिमटने में ज्यादा समय नहीं लगा।

ट्रेंट बोल्ट ने जैसे ही शरीफुल को बोल्ड किया बंगलादेश की पारी समाप्त हो गई। बोल्ट ने घातक गेंदबाजी करते हुए 43 रन पर पांच विकेट झटके जबकि टिम साउदी को 28 रन पर तीन विकेट और जैमिसन को 32 रन पर दो विकेट मिले। मैच में तीसरे दिन मंगलवार को यह देखना होगा कि कीवी टीम बंगलादेश से फॉलोआन कराती है या खुद दूसरी पारी में खेलती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com