NZ vs BAN : बंगलादेश की विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड पर पहली जीत
NZ vs BAN : बंगलादेश की विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड पर पहली जीतSocial Media

NZ vs BAN : बंगलादेश की विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड पर पहली जीत

बंगलादेश ने न्यूजीलैंड को पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन बुधवार को आठ विकेट से हराकर इतिहास रच दिया।
Published on

माउंट मौंगानुई। मध्यम तेज गेंदबाज इबादत हुसैन (46 रन पर छह विकेट) की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से बंगलादेश ने न्यूजीलैंड को पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन बुधवार को आठ विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। बंगलादेश ने मेजबान टीम को दूसरी पारी में 169 रन पर निपटा दिया और उसने जीत के लिए 40 रन के लक्ष्य को दो विकेट पर 42 रन बनाकर हासिल कर लिया। बंगलादेश ने इस तरह विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली जीत दर्ज की। इससे पहले बंगलादेश ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 15 टेस्ट मैच खेले थे जिनमें 12 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी इससे पूर्व नौ में से आठ मैच हारने के बाद यह उनकी पहली जीत है।

इस टेस्ट में बंगलादेश की जीत किसी भी फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी धरती पर पहली जीत है। न्यूजीलैंड ने घरेलू मैदान पर इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेले गए 32 मुक़ाबले जीते थे। यह किसी भी टीम का एक दूसरी टीम के खिलाफ अपने घर में सबसे लंबा जीत का सिलसिला है।

इस मैच में न्यूजीलैंड के आखिरी छह बल्लेबाजों ने पूरे टेस्ट में कुल 60 रन बनाए। यह पिछले 50 वर्षों में किसी भी टेस्ट में दोनों पारी में ऑल आउट होते हुए तीसरा सबसे कम स्कोर है। उन्होंने अपने पिछले टेस्ट में मुंबई में भारत के खिलाफ 48 रन बनाए थे और 1993 में हैमिलटन में पाकिस्तान के विरुद्ध 59 रन जोड़े थे।

इस टेस्ट में बंगलादेश के तेज गेंदबाजों ने 13 विकेट लिए जो उनके लिए किसी भी टेस्ट मैच के लिए सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में तेज गेंदबाजों ने 11 विकेट लिए थे। पहले टेस्ट में तेज गेंदबाजों के खिलाफ 13 में से नौ विकेट दूसरी पारी में गिरे थे जो एक पारी में बंगलादेश के लिए संयुक्त रिकॉर्ड है।

169 रन दूसरी पारी में न्यूजीलैंड का स्कोर टेस्ट क्रिकेट में बंगलादेश के खिलाफ उनका न्यूनतम योग है। इससे पहले उन्होंने 2008 में चटगांव में 171 ऑल आउट का स्कोर खड़ा किया था। यह एशिया के बाहर किसी भी टीम का बंगलादेश के विरुद्ध दूसरा सबस छोटा स्कोर है। 2018 में वेस्टइंडीज उनके खिलाफ 128 ऑल आउट हुई थी।

न्यूजीलैंड ने पांच विकेट पर 147 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी दूसरी पारी 169 रन पर सिमट गई। रॉस टेलर ने 37 और रचिन रविंद्र ने छह रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। टेलर 104 गेंदों में दो चौकों के सहारे 40 रन बनाकर इबादत की गेंद पर बोल्ड हुए। इबादत ने कुछ देर बाद ही काइल जेमिसन को शून्य पर आउट कर दिया। रविंद्र 16 रन बनाकर आठवें बल्लेबाज के रूप में तस्कीन अहमद का शिकार बने। तस्कीन ने टिम साउदी और मेहदी हसन ने ट्रेंट बोल्ट को आउट कर न्यूजीलैंड की पारी निपटा दी।

बंगलादेश को जीत के लिए 40 रन का मामूली सा लक्ष्य मिला जो उसने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। शादमान इस्लाम तीन और नजमुल शांतो 17 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान मोमिनुल हक 13 और मुशफिकुर रहीम पांच रन बनाकर नाबाद रहे।

संक्षिप्त स्कोर :

न्यूजीलैंड : 328 और 169

बंगलादेश : 458 और दो विकेट पर 42

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com