राज एक्सप्रेस। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने तूफानी जीत और पांचवीं वरीयता प्राप्त यूनान के स्तेफानोस सितसिपास ने अमेरिका के जान इस्नर के खिलाफ चार सेटों में जीत हासिल कर वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में जगह बना ली जबकि महिला वर्ग में पांचवीं सीड यूक्रेन की एलीना स्वीतोलिना को चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिकोवा ने हराकर बाहर कर दिया।
शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने शनिवार को लिथुआनिया के रिकार्डस बेरंकीस को टेनिस का पाठ पढ़ाते हुए एक घंटे 32 मिनट में 6-1, 6-4, 6-1 से करारी शिकस्त देकर चौथे दौर में स्थान बना लिया जहां उनका मुकाबला इटली के प्रतिभाशाली खिलाड़ी लोरेंजो मुसेटी से होगा जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में हमवतन मार्को सेचिनाटो को तीन घंटे सात मिनट तक चले पांच सेटों के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-6, 6-4, 6-3, 3-6, 6-3 से पराजित किया।
यूनानी खिलाड़ी की छह फुट 10 इंच लम्बे इस्नर ने शुक्रवार रात हुए इस मुकाबले में कड़ी परीक्षा ली लेकिन स्तेफानोस 5-7, 6-3, 7-6(3), 6-1 से मुकाबला जीतने में कामयाब रहे। पिछले सत्र में सेमीफाइनल तक पहुंचे स्तेफानोस की मौजूदा सत्र में क्ले कोर्ट पर यह 19वीं जीत है और सत्र में उनकी यह ओवरआल 36वीं जीत है जो मौजूदा सत्र में संयुक्त रूप से सर्वाधिक है। फेडेरिको डेलबोनिस ने भी 36 जीत हासिल की हैं। स्तेफानोस ने यह मुकाबला दो घंटे 38 मिनट में जीता। यह लगातार तीसरा वर्ष है जब स्तेफानोस चौथे दौर में पहुंचे हैं और राउंड 16 में उनका मुकाबला 12वीं सीड स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता से होगा जिन्होंने स्टीव जॉनसन को 6-4, 6-4, 6-2 से पराजित किया।
इस बीच शनिवार को 10वीं सीड अर्जेंटीना के डिएगो श्वाट्र्जमैन ने जर्मनी के फिलिप कॉलश्रेबर को दो घंटे दो मिनट में 6-4, 6-2 , 6-1 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। जबकि अमेरिका की स्लोयेंस स्टीफंस ने 18वीं सीड चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को 6-3, 7-5 से हराकर चौथे दौर में स्थान बना लिया। स्टीफंस ने यह मुकाबला एक घंटे 55 मिनट में जीता। महिला वर्ग के एक उलटफेर में पांचवीं सीड स्वीतोलिना को क्रेजिकोवा के हाथों एक घंटे 39 मिनट में 3-6, 2-6 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाना पड़ा।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।