Wimbledon : नोवाक जोकोविच विंबलडन के खिताब से महज एक कदम दूर
Wimbledon : नोवाक जोकोविच विंबलडन के खिताब से महज एक कदम दूरSocial Media

Wimbledon : नोवाक जोकोविच विंबलडन के खिताब से महज एक कदम दूर

इटली के यानिक सिनर को रोमांचक मुकाबले में 6-3, 6-4, 7-6 (7-4) से हरा कर मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच शुक्रवार को आठवीं बार विंबलडन के पुरूष एकल के फाइनल में पहुंच गये।
Published on

हाइलाइट्स :

  • नोवाक जोकोविच विंबलडन के खिताब के करीब।

  • नोवाक जोकोविच विंबलडन खिताब जीतकर रोजर फेडरर के आठ विंबलडन खिताब की बराबरी कर सकते है।

  • नोवाक जोकोविच का मुकाबला कार्लोस अल्काराज और दानिल मेदवेदेव के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

लंदन। इटली के यानिक सिनर को रोमांचक मुकाबले में 6-3, 6-4, 7-6 (7-4) से हरा कर मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच शुक्रवार को आठवीं बार विंबलडन के पुरूष एकल के फाइनल में पहुंच गये। सार्बिया का खिलाड़ी अब नौवीं बार विंबलडन का खिताब जीतने से महज एक कदम दूर है। रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में उनका मुकाबला विश्व के नंबर एक कार्लोस अल्काराज और रूस के तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

नोवाक जोकोविच से आठवीं वरीय इटली के यानिक सिनर ने जम कर मुकाबला किया मगर तीन सेट तक चले इस मुकाबले का परिणाम नोवाक जोकोविच के पक्ष में गया। जोकोविच ने 35वीं बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है।

आक्रामक अंदाज के साथ कोर्ट में उतरे नोवाक जोकोविच ने जोरदार खेल का मुजाहिरा किया। सिनर के मुकाबले कोर्ट में खुद के कम प्रशंसक होने के बावजूद जोकोविच ने संयम नहीं खोया बल्कि मैच के दौरान वह न सिर्फ अंपायर से उलझे बल्कि दर्शकों पर तंज भी कसे। अगर नोवाक जोकोविच चैंपियन बन जाते हैं तो वह रोजर फेडरर के आठ विंबलडन खिताब की बराबरी कर लेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com