चोट के कारण निसंका पिंक बॉल टेस्ट से बाहर
चोट के कारण निसंका पिंक बॉल टेस्ट से बाहरSocial Media

चोट के कारण निसंका पिंक बॉल टेस्ट से बाहर

श्रीलंका के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पथुम निसंका शनिवार से भारत के खिलाफ यहां शुरू हो रहे दूसरे पिंक बॉल टेस्ट से पीठ की चोट के कारण बाहर हो गए हैं।
Published on

बेंगलुरु। श्रीलंका के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पथुम निसंका शनिवार से भारत के खिलाफ यहां शुरू हो रहे दूसरे पिंक बॉल टेस्ट से पीठ की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। इसके अलावा मोहाली में पहले टेस्ट में श्रीलंकाई टीम से बाहर रहे दुष्मंत चमीरा भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि वह टखने की चोट से उबर रहे हैं। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ना ने पिंक बॉल टेस्ट की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को कहा कि चमीरा के कार्यभार को टी 20 विश्व कप तक प्रबंधित किया जा रहा था, जो इस साल अक्टूबर से होने वाला है। वह सिर्फ सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगे।

चमीरा के 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में भी शामिल होने की उम्मीद है, जहां लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले महीने मेगा ऑक्शन में उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। करुणारत्ना ने कहा, श्रीलंकाई टीम के मेडिकल पैनल ने हमें बताया है कि हमें टी20 विश्व कप तक उसकी चोट से निपटना है और उसे केवल सफेद गेंद वाले क्रिकेट के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

चमीरा ने शुरुआती टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया, जिसे श्रीलंका एक पारी और 222 रन से हार गया था। हालांकि निसंका की अनुपस्थिति श्रीलंका को नुकसान पहुंचाएगी, क्योंकि वह श्रीलंका के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक थे और पहले टेस्ट में उन्होंने बढ़िया पारी खेली थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com