मैं जो भी कहूंगा, उसको अमल में लाने का प्रयास करूंगा : निकोलस पूरन
मैं जो भी कहूंगा, उसको अमल में लाने का प्रयास करूंगा : निकोलस पूरनSocial Media

मैं जो भी कहूंगा, उसको अमल में लाने का प्रयास करूंगा : निकोलस पूरन

निकोलस पूरन ने कहा, मैं कोशिश करूंगा कि सामने से टीम का नेतृत्व किया जाए। साथ ही मेरी जो भी योजना होगी या जो भी मैं कहूंगा, उसको अमल में लाने का प्रयास करूंगा।
Published on

एम्सटर्डम। वेस्टइंडीज के टी20 और वनडे टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने कहा है कि फील्ड पर वह एक स्वाभाविक नेतृत्वकर्ता के रूप में टीम को आगे लेकर जाएंगे और परिस्थितियों के हिसाब से अपना फैसला लेंगे। नीदरलैंड के खिलाफ मंगलवार से एम्सटर्डम में तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हुई है। 26 वर्षीय पूरन इससे पहले दो वनडे, आठ टी20 अंतर्राष्ट्रीय और सीपीएल में गुयाना अमेजॉन वारियर्स की कप्तानी कर चुके हैं। पिछले कुछ वर्षों से वह टीम के उपकप्तान भी रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में कीरोन पोलार्ड के संन्यास लेने के बाद उन्हें कप्तानी सौंपी गई है।

पूरन ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, मैं कोशिश करूंगा कि सामने से टीम का नेतृत्व किया जाए। साथ ही मेरी जो भी योजना होगी या जो भी मैं कहूंगा, उसको अमल में लाने का प्रयास करूंगा। मैं हमेशी फील्ड पर परिस्थितियों के हिसाब से फैसले लेता हूं। यह मेरी टीम के साथियों को भी पता है। इससे पहले मैं बल्लेबाजी के दौरान भी वैसा ही करता था। अब इस चीज को कप्तानी में भी लागू करने का प्रयास करूंगा। मैं हमेशा वर्तमान में जीने की कोशिश करता हूं। मैंने हमेशा अपने आप को इसी योजना के तहत मैदान पर प्रदर्शित किया है। मैं कोशिश करूंगा कि मैं एक बढ़िया कप्तान बनूं।

वेस्टइंडीज ने इस श्रृंखला और पाकिस्तान के आगामी दौरे के लिए एक अनुभवहीन टीम चुनी है, जिसमें जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ी अनुपस्थित हैं। पूरन ने कहा कि वह इन श्रृंखलाओ में यह सुनिश्चित करेंगे कि युवा खिलाड़ियों को अवसर दिया जाए। उन्होंने कहा, हम मैच जीतना चाहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि विरोधी कौन है। हम इसे इस तरह नहीं देख रहे हैं। अब इसी तरह से सोचने का समय आ गया है और हमें इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, हर कोई अपने करियर में किसी न किसी मौके का हकदार होता है और यह वास्तव में अच्छा है कि युवा खिलाड़ियों को अब मौका मिल रहा है। यह उनके लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और टीम में जगह बनाने की कोशिश करने का एक अच्छा मौका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com