New Zealand vs England : फॉलोऑन खेलने के बावजूद जीता न्यूजीलैंड, जानिए टेस्ट इतिहास में कब-कब हुआ यह कारनामा?
राज एक्सप्रेस। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को एक रन से हरा दिया है। खास बात यह है कि न्यूजीलैंड ने यह जीत फॉलोऑन खेलने के बाद दर्ज की है। मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट और हैरी ब्रूक के शतकों के दम पर 435 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 209 रन पर सिमट गई और उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियम्सन की शतकीय पारी की बदौलत 483 रन बनाए और इंग्लैंड को 258 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 256 रन ही बना सकी। इसी के साथ न्यूजीलैंड इतिहास की तीसरी ऐसी टीम बन गई है, जो फॉलोऑन खेलने के बावजूद जीती है। इससे पहले इंग्लैंड और भारत यह कारनामा कर चुके हैं। इंग्लैंड ऐसा दो बार पहले भी कर चुका है।
England Vs Australia 1894 :
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 1894 में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 586 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 325 रनों पर सिमट गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को फॉलोऑन दिया। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 437 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 166 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड ने यह मैच 10 रनों से जीत लिया।
England Vs Australia 1981 :
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 1981 में खेले गए सीरीज तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 401 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम महज 174 रन ही बना पाई। हालांकि फॉलोऑन खेलने उतरी इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन किया और 356 रन बना दिए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 130 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन बॉब विलिस की धारधार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों की एक नहीं चली और पूरी टीम 111 रनों पर सिमट गई। बॉब विलिस ने दूसरी पारी में 8 विकेट अपने नाम किए थे।
India Vs Australia 2001 :
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम महज 171 रन ही बना सकी। ऐसे में फॉलोऑन खेलने उतरी भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 657 रन बना डाले। इस दौरान वीवीएस लक्ष्मण ने 281 रन जबकि राहुल द्रविड़ ने 180 रनों की पारी खेली थी। दोनों के बीच 376 रनों की साझेदारी हुई थी। इस तरह भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 384 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 212 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में हरभजन सिंह ने 6 विकेट अपने नाम किए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।