न्यूजीलैंड अपने न्यूनतम स्कोर 60 रन पर ढेर,पहला टी-20 बांग्लादेश ने सात विकेट से जीता

गेंदबाजों के कहर और बल्लेबाजों की सूझ-बूझ वाली पारियों की बदौलत मेजबान बांग्लादेश ने यहां बुधवार को शेर ए बंगला नेशनल स्टेडियम में पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया।
न्यूजीलैंड अपने न्यूनतम स्कोर 60 रन पर ढेर,पहला टी-20 बांग्लादेश ने सात विकेट से जीता
न्यूजीलैंड अपने न्यूनतम स्कोर 60 रन पर ढेर,पहला टी-20 बांग्लादेश ने सात विकेट से जीताSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

ढाका। गेंदबाजों के कहर और बल्लेबाजों की सूझ-बूझ वाली पारियों की बदौलत मेजबान बांग्लादेश ने यहां बुधवार को शेर ए बंगला नेशनल स्टेडियम में पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश की शानदार गेंदबाजी के आगे पूरी तरह धराशाई हो गई और 16.5 ओवर में महज 60 रन ही बना पाई। जवाब में बांग्लादेश ने 15 ओवर में तीन विकेट गंवा कर 62 रन बना कर सात विकेट से मैच जीत लिया। केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड टीम की अगुवाई टॉम लैथम कर रहे हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम की खराब शुरुआत रही। बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए। टॉम लाथम (18) और हेनरी निकोल्स (18) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा नहीं पार कर पाया। मेजबान टीम की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि नसुम अहमद, शाकिब अल हसन और मोहम्मद सैफुद्दीन ने दो-दो विकेट झटके। बता दें कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कीवी टीम का यह संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर है। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ भी कीवी टीम साल 2014 में केवल 60 रन के स्कोर पर सिमट गई थी। याद हो की इससे पहले बांग्लादेश की टीम ऑस्ट्रेलिया को भी 62 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दी थी।

मेजबान टीम की बल्लेबाजी भी अच्छी रही। टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम और कप्तान महमूदुल्लाह ने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। दोनों ने क्रमश: 16 और 14 रन की नाबाद पारी खेली। बल्ले और गेंद दोनों के साथ शानदार प्रदर्शन के लिए शाकिब को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बांग्लादेश ने इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मैच शेर ए बंगला नेशनल स्टेडियम में ही शुक्रवार को खेला जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com