न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को जीत के लिए दिया 323 रन का लक्ष्य
न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को जीत के लिए दिया 323 रन का लक्ष्यSocial Media

न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को जीत के लिए दिया 323 रन का लक्ष्य

न्यूजीलैंड ने सोमवार को विश्व कप मुकाबले में निर्धारित 50 ओवर में सात 322 रन बनाये और नीदरलैंड को जीत के लिये 323 रन का लक्ष्य दिया।
Published on

हाइलाइट्स :

  • आईसीसी वर्ल्ड कप 2023।

  • न्यूजीलैंड से पार पाने के लिये नीदरलैंड को बनाने होंगे 323।

  • विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल और टॉम लेथम की शानदार पारियां।

हैदराबाद। विल यंग (70) और रचिन रविंद्र (51) के बाद डेरिल मिचेल (48) और टॉम लेथम (53) के बीच ठोस साझीदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने सोमवार को विश्व कप मुकाबले में निर्धारित 50 ओवर में सात 322 रन बनाये और नीदरलैंड को जीत के लिये 323 रन का लक्ष्य दिया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को नौ विकेट के विशाल अंतर से हराया था। न्यूजीलैंड ने सोमवार को पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवर में सात 322 रन बनाये। कीवियों ने पहले नीदरलैंड्स के गेंदबाजों की जम कर धुनायी की।

न्यूजीलैंड ने पारी की शुरुआत शानदार तरीके से की और रन बटोरने की जल्दी नहीं दिखायी हालांकि इस दौरान नीदरलैंड्स के गेंदबाज नियमित अंतराल में न्यूजीलैंड को झटके देते रहे। आखिरी के ओवरों में मिचेल सैंटनर (36 नाबाद) और मैट हेनरी (10 नाबाद) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया। आर्यन दत्त (62 रन पर दो विकेट),पॉल वैन मीकरेन (59 रन पर दाे विकेट) और रुलॉफ़ वैन डर मर्व (56 रन पर दो विकेट) ने नीदरलैंड की ओर विकेट चटकाये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com