न्यूजीलैंड क्रिकेट दिग्गज हैडली ने सुनाया कैंसर से जंग का किस्सा

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज पूर्व गेंदबाज रिचर्ड हैडली ने किस तरह कैंसर की जंग लड़ी और उससे उभर कर आगे निकले यह पूरी कहानी सुनाई।
न्यूजीलैंड क्रिकेट दिग्गज हैडली ने सुनाया कैंसर से जंग का किस्सा
न्यूजीलैंड क्रिकेट दिग्गज हैडली ने सुनाया कैंसर से जंग का किस्सा Social Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज पूर्व गेंदबाज रिचर्ड हैडली (Richard Hadlee) ने किस तरह कैंसर की जंग लड़ी और उससे उभर कर आगे निकले, यह पूरी कहानी सुनाई। उन्होंने कहा दो साल तक कैंसर से जूझने के बाद जिंदगी के प्रति सोच बदल गई। दिग्गज क्रिकेटर हैडली को साल 2018 में कैंसर हुआ था, जिसके बाद उन्हें कुछ महीने ट्यूमर हटाने के लिए चिकित्सा में गुजारना पड़े। इसके बाद कैंसर के लिए उनका फिर से ऑपरेशन किया गया।

जिंदगी को अलग तरीके से देखना आ गया

जो कुछ भी हुआ मेरी जिंदगी के प्रति मेरा नजरिया बदल गया। मुझे कभी इस तरह के लक्षण नजर नहीं आए थे, यह सब कुछ अचानक हुआ। जब नियमित कोलोनोस्कोपी से समस्या का पता चला, तो मेरी जिंदगी के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी। यह सब मेरी स्थिति के अनुकूल नहीं था।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले हैडली ने बताया कि अगले 5 साल उनके लिए काफी महत्वपूर्ण हैं, हो सकता है मेरे अंदर बीमारी के लक्षण फिर आ जाएं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए हैडली ने 86 टेस्ट मैचों में 436 विकेट लिए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए बीमारी का पता लगने के बाद शुरुआती 6 महीने बड़े मुश्किल थे।

अब पूरी तरह ध्यान देता हूं

68 वर्षीय हैडली ने बताया कि शुरुआती दिनों में मेरा वजन 10 किलो कम हो गया था। अब मैं सामान्य काम कर लेता हूं, केवल अपने खाने पर ध्यान देता हूं, मैं हर 3 महीने में जांच भी करवाता हूं, परीक्षण भी मेरे अनुकूल हैं, लेकिन अब भी पूरी तरह बाहर नहीं निकल पाया हूं।

भारतीय गेंदबाजों की तारीफ

इतना सब कुछ झेलने के बावजूद भी दिग्गज पूर्व गेंदबाज रिचर्ड हैडली (Richard Hadlee) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लगाव नहीं छोड़ा, उन्होंने बताया कि भारतीय टीम के पास गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) बढ़िया भूमिका निभा रहे हैं, मोहम्मद शमी मुझे पसंद हैं और बुमराह भी अलग तरह के गेंदबाज हैं।

इंग्लैंड तेज गेंदबाजी जोड़ी को बताया सर्वश्रेष्ठ

दिग्गज तेज गेंदबाज हैडली ने कहा कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) का जवाब नहीं है, उनकी हर तरह की गेंद देखने लायक होती हैं। वह लगभग 600 विकेट ले चुके हैं, साथ ही स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) भी जबरदस्त हैं, इन दोनों की जोड़ी शानदार है, यह तेज गेंदबाजी जोड़ी इतिहास की सबसे शानदार जोड़ी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com